आपके बालों के लिए मेयोनीज के लाभ: Mayonnaise for Hair
Mayonnaise for Hair

आपके बालों के लिए मेयोनेज के लाभ

मेयोनेज़ एक प्राकृतिक घरेलू उपाय है जो आपके बालों में चमत्कारिक परिवर्तन करती है l काफी समय से लोग अपने बालों को पोषण देने के लिए इसका इस्तेमाल करते आए हैं l यह प्रोटीन और विटामिन से भरपूर होती है और बालों की कई तरह की समस्याओं का इलाज कर सकती है l दो मुँहे बाल और बालों के झड़ने में भी यह अत्यंत लाभकारी है l इससे बाल स्वस्थ और चमकदार बनते हैं l इसमें मौजूद अमीनो एसिड और फैटी एसिड आपके बालों को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं l यह एक बेहतरीन कंडीशनर है जो बालों को मुलायम और स्वस्थ बनाने में मदद करता है और आपके केमिकल कंडीशनर के एक बेहतरीन विकल्प के रूप में काम आता है l

बालों के लिए मेयोनेज़ के फायदे

mayonnaise hair mask improves your hair health

मेयोनेज़ में सिरका, अंडे की जर्दी, नींबू के रस के साथ तेल, विशेष रूप से कैनोला और सोयाबीन का तेल होता है l यह सभी चीज़े आपके बालों को पकड़ और पोषण देने में मदद करती हैं I

सिरका- सिरका अपने एंटीबैक्टीरिया और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुणों के लिए अच्छा माना जाता है l यह बाल के पीएच लेवल को बनाए रखने में भी मदद करता है I

अंडे की जर्दी- अंडे की जर्दी में पेप्टाइडस होते हैं जो मानव त्वचीय पैपिला कोशिकाओं में बालों के विकास को प्रोत्साहित कर सकते हैं l साथ ही अंडे की जर्दी प्रोटीन और फैटी एसिड से युक्त होता है जो बालों के विकास और कंडीशनिंग के लिए जरूरी होता है l

वनस्पति तेल- वनस्पति तेल कार्बोहाइड्रेट और आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो डैमेज्ड वालों की मरम्मत कर सकते हैं l कई सौंदर्य प्रसाधनों में वनस्पति तेल होते हैं क्योंकि वह क्यूटीकल्स को बेहतर बनाने और बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है l

कैसे बना सकते हैं आप अपने बालों में लगाने के लिए घर में ही मेयो नेज़

mayonnaise is a very good natural conditioner

2 अंडे,2 बड़े चम्मच नींबू का रस,2 चम्मच सिरका,1/2कप तेल
कांच की कटोरी में अंडे की जर्दी, नींबू का रस और सिरका लें और इसे 30 40 सेकंड तक फेंटे फिर लगातार फैटते हुए जर्दी के मिश्रण में कुछ बूँदे तेल डालें l इस प्रक्रिया में लगभग 3-4 मिनट का समय लगेगा, धीरे-धीरे बचा हुआ तेल भी डाले और इसे जब तक फेंटे जब तक मेयोनेज़ गाढ़ा ना हो जाए l इस विधि से जब आप मेयोनेज़ अपने बालों के लिए बना रहे हैं तो हमेशा अनप्रोसैस्ड, कोल्ड प्रेस्ड, और वर्जन वनस्पति तेल जैसे वर्जन नारियल का तेल, जैतून का तेल, जोजोबा तेल या आर्गन तेल का इस्तेमाल करें l अपने बालों पर उपयोग करने के लिए खाना पकाने वाला तेल न लें क्योंकि यह तेल संसाधित होते हैं और आपके बालों को आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिल सकते हैं l

डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है

mayonnaise if applied on hair can control dandruff

बाल रूखे होने और उसमें नमी की कमी होने के कारण अक्सर रूसी की समस्या हो जाती है l इस समस्या को दूर करने के लिए आप मेयोनिज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं l यह आपको स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया को हटाने में मदद करता है जिससे डैंड्रफ की परेशानी कम हो जाती है साथ ही इसमें मौजूद सिरका स्कैल्प के PH बैलेंस और ऑयल प्रोडक्शन का बैलेंस बना कर रखता है जिससे स्कैल्प ड्राई नहीं होती l स्कैल्प के ड्राईनेस के वजह से ही रूसी की समस्या होती है l

मेयो नेज़ का इस्तेमाल कैसे करें

मेयोनेज़ को अपने स्कैल्प से लेकर सिरों तक अपने बालों पर लगाएं l फिर सारे बाल इकट्ठे करके एक जूडा बना लें l एक तौलिया को गर्म पानी में डालकर बाद में कस कर निचोड़ कर सिर पर लपेटे l आप शावर कैप भी पहन सकते हैं I आधे घंटे बाद किसी माइल्ड शैंपू से अपना सिर धो लें l
मेयोनेज़ के साथ हम तरह-तरह के हेयर मास्क भी बनाकर उपयोग कर सकते हैं उदाहरण के लिए आधा कप मेयोनिज़,दो बड़े चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को तब तक फेंटे जब तक आपको एक चिकना मिश्रण न मिल जाए फिर इस पेस्ट को अपने पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं और शावर कैप पहन लें I 20 से 30 मिनट बाद किसी माइल्ड शैंपू से सिर धो लें l

यह भी पढ़ें: सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में बनी रहेगी सुख-शांति: Vastu Shastra Remedies

Mayonnaise for Hair: मेयोनीज एक प्राकृतिक घरेलू उपाय है जो आपके बालों में चमत्कारिक परिवर्तन करती है l काफी समय से लोग अपने बालों को पोषण देने के लिए इसका इस्तेमाल करते आए हैं l यह प्रोटीन और विटामिन से भरपूर होती है और बालों की कई तरह की समस्याओं का इलाज कर सकती है l दो मुँहे बाल और बालों के झड़ने में भी यह अत्यंत लाभकारी है l इससे बाल स्वस्थ और चमकदार बनते हैं l इसमें मौजूद अमीनो एसिड और फैटी एसिड आपके बालों को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं l यह एक बेहतरीन कंडीशनर है जो बालों को मुलायम और स्वस्थ बनाने में मदद करता है और आपके केमिकल कंडीशनर के एक बेहतरीन विकल्प के रूप में काम आता है l

बालों के लिए मेयोनीज के फायदे

Mayonnaise for Hair
mayonnaise hair mask improves your hair health
  • मेयोनीज में सिरका, अंडे की जर्दी, नींबू के रस के साथ तेल, विशेष रूप से कैनोला और सोयाबीन का तेल होता है l यह सभी चीज़े आपके बालों को पकड़ और पोषण देने में मदद करती हैं I
  • सिरका- सिरका अपने एंटीबैक्टीरिया और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुणों के लिए अच्छा माना जाता है l यह बाल के पीएच लेवल को बनाए रखने में भी मदद करता है I
  • अंडे की जर्दी- अंडे की जर्दी में पेप्टाइडस होते हैं जो मानव त्वचीय पैपिला कोशिकाओं में बालों के विकास को प्रोत्साहित करते हैं l साथ ही अंडे की जर्दी प्रोटीन और फैटी एसिड से युक्त होता है जो बालों के विकास और कंडीशनिंग के लिए जरूरी होता है l
  • वनस्पति तेल- वनस्पति तेल कार्बोहाइड्रेट और आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो डैमेज्ड वालों की मरम्मत कर सकते हैं l कई सौंदर्य प्रसाधनों में वनस्पति तेल होते हैं क्योंकि वह क्यूटीकल्स को बेहतर बनाने और बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है l

कैसे बना सकते हैं

mayonnaise hydrates your hair
mayonnaise is a very good natural conditioner
  • 2 अंडे,2 बड़े चम्मच नींबू का रस,2 चम्मच सिरका,1/2कप तेल
  • कांच की कटोरी में अंडे की जर्दी, नींबू का रस और सिरका लें और इसे 30 40 सेकंड तक फेंटे l
  • फिर लगातार फैटते हुए जर्दी के मिश्रण में कुछ बूँदे तेल डालें l
  • इस प्रक्रिया में लगभग 3-4 मिनट का समय लगेगा l
  • धीरे-धीरे बचा हुआ तेल भी डाले और इसे जब तक फेंटे जब तक मेयोनीज गाढ़ा ना हो जाए l
  • इस विधि से जब आप मेयोनीज अपने बालों के लिए बना रहे हैं तो हमेशा अनप्रोसैस्ड, कोल्ड प्रेस्ड, और वर्जन वनस्पति तेल जैसे वर्जन नारियल का तेल, जैतून का तेल, जोजोबा तेल या आर्गन तेल का इस्तेमाल करें l
  • अपने बालों पर उपयोग करने के लिए खाना पकाने वाला तेल न लें क्योंकि यह तेल संसाधित होते हैं और आपके बालों को आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिल सकते हैं l

डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है

mayonnaise mask helps in controlling dandruff
mayonnaise if applied on hair can control dandruff


बाल रूखे होने और उसमें नमी की कमी होने के कारण अक्सर रूसी की समस्या हो जाती है l इस समस्या को दूर करने के लिए आप मेयोनिज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं l यह आपको स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया को हटाने में मदद करता है जिससे डैंड्रफ की परेशानी कम हो जाती है साथ ही इसमें मौजूद सिरका स्कैल्प के PH बैलेंस और ऑयल प्रोडक्शन का बैलेंस बना कर रखता है जिससे स्कैल्प ड्राई नहीं होती l स्कैल्प के ड्राईनेस के वजह से ही रूसी की समस्या होती है l


मेयो नेज़ का इस्तेमाल कैसे करें

method of using
how to use mayonnaise

मेयोनेज़ को अपने स्कैल्प से लेकर सिरों तक अपने बालों पर लगाएं l फिर सारे बाल इकट्ठे करके एक जूडा बना लें l एक तौलिया को गर्म पानी में डालकर बाद में कस कर निचोड़ कर सिर पर लपेटे l आप शावर कैप भी पहन सकते हैं I आधे घंटे बाद किसी माइल्ड शैंपू से अपना सिर धो लें l
मेयोनेज़ के साथ हम तरह-तरह के हेयर मास्क भी बनाकर उपयोग कर सकते हैं उदाहरण के लिए आधा कप मेयोनिज़,दो बड़े चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को तब तक फेंटे जब तक आपको एक चिकना मिश्रण न मिल जाए फिर इस पेस्ट को अपने पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं और शावर कैप पहन लें I 20 से 30 मिनट बाद किसी माइल्ड शैंपू से सिर धो लें l

यह भी पढ़ें: सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में बनी रहेगी सुख-शांति: Vastu Shastra Remedies


इसी तरह आप मेयोनिज़ के साथ कई अन्य तरह के हेयर मास्क भी बना सकते हैं जैसे मेयोनिज़ और अवाकादो, मेयोनिज़ और नारियल का तेल, मेयो निज़ और ऑलिव आयल मेयोनिज़ और केला,मेंयोनिज और स्ट्राबैरी आदि l