'मेरा बालम थानेदार' में नजर आएगी मोहब्बत और नियमों की कश्मकश: Mera Balam Thanedaar Serial
Mera Balam Thanedaar Serial

Upcoming Serial: आप अपने जीवन में बहुत सी चीजें अपने दिमाग करते हो लेकिन हां प्यार आप दिल से करते हो। वो कहते हैं न जब आप किसी से प्यार करते हो तो आप यह नहीं देखते कि उसकी उम्र क्या है। क्या आपके और उसके बीच में विचारधाराओं की समानता मिलेगी या नहीं। कुछ ऐसी ही प्रेम कहानी कलर्स पर आने वाले नए सीरियल ‘मेरा बालम थानेदार’ में नजर आएगी। यह कहानी एक आईपीएस ऑफिसर वीर प्रताप सिंह की है। वीर प्रताप सिंह एक ऐसे ऑफिसर हैं जिन्हें झूठ से नफरत है। आईएएस ऑफिसर के इस किरदार को एक्टर शगुन पांडे निभा रहे हैं। वहीं उन्हें जिससे प्यार होता है उस किरदार का नाम बुलबुल है। जहां वीर को झूठ से नफरत है वहीं बुलबुल के लिए वो झूठ बुरा नहीं है जिससे किसी का फायदा हो रहा हो। लेकिन उसे भी अपने बारे में एक सच नहीं पता। शगुन पांडे ने अपने करिअर की शुरुआत संतोषी मां सीरियल से की थी। इसमें उनके किरदार का नाम गुड्‌डू त्रिपाठी था।

Also read : वो चर्चित प्रेम कहानियां जो बॉलीवुड में छाई रही: Bollywood love Story

तब क्या होगा

इसके प्रोमो में बताया गया है कि ऑफिसर नाबालिग लड़की की शादी करवाने के जुर्म में एक इंसान को सलाखों के पीछे डाल देते हैं और कहते हैं कि अब लाखों से नहीं लातों से काम चलाओ। लेकिन कहानी में असल ट्विस्ट तो तब आएगा जब वीर बुलुबुल से शादी कर लेते हैं जो कि नाबालिग होती है। हालांकि यह चीज अंजाने में होती है लेकिन देखने वाली बात है कि वह इस समस्या का क्या समाधान निकाल पाते हैं।

पहले भी दिखा चुकीं हैं कमाल

इस सीरियल में बुलबुल का किरदार निभाने वाली श्रुति संजीव चौधरी टीवी की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं। वह इस शो से पहले मैं हूं अपराजिता में आशा का किरदार निभा चुकी हैं। इश्क नेक्सट डोर, फना इश्क में नजर आ चुकी हैं। उनका चुलबुला अंदाज उनके फैंस पसंद करते हैं।