मास्टरशेफ इंडिया सीजन 8 को मिल गया इस सीजन का विनर,मैंग्लोर के मो.आशिक ने खिताब किया अपने नाम: Masterchef 8 India Winner

Masterchef 8 India Winner: पिछले 6 से चल रहे मास्टरशेफ ऑफ इंडिया का यह सीजन मोहम्मद आशिक ने विनर बनकर अपने नाम कर लिया है। 24 साल के आशिक ने मणिपुर की नांबी जैसिका को कड़ी टक्कर दी। नाम्बी इस सीजन की फस्र्ट रनर अप और रुखसार सईद सैकंड रनर अप रहीं। कोलकाता के सूरज चौथे स्थान पर रहे। यह हफ्ता इन सभी प्रतियोगियों के लिए बहुत ख्रास और टफ था। लेकिन हर हफ्ते की तरह इस बार के चैलेंजलेज को भा आशिक ने एक चुनौती और अवसर की तरह लिया। विनर बनने पर उन्हें खिताब के साथ 25 लाख की राशी और उनके नाम का एप्रेन मिला है। यह किसी भी होमकुक के लिए एक सपना होता है।

Also read : मास्टरशेफ के टॉप 6 में पहुंचने वाले 3 मेल प्रतियोगी अपने साथ लेकर आए हैं खास कहानी: Masterchef India Top 6

सोशल मीडिया पर छा गए आशिक

इस सीजन का खिताब हासिल करते ही आशिक के लिए सोशल मीडिया पर बधाई का तांता लग गया है। शेफ रणवीर बरार जो इस सीजन में जज थे उन्होंने ने अपने इंसटाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि एक इंस्पायरिंग जर्नी से लेकर एक चुनौतियों का सामना करने तक, आपने साहस का साथ मजबूती से थामे रखा। मास्टरशेफ बनने पर बधाई। आशिक।” “6 लंबे हफ्तों, कई चुनौतियों के बाद, आखिरकार आज हमारे पास इस सीज़न के लिए हमारा मास्टरशेफ है। वहीं पूजी ढींगरा ने लिखा।- बधाई आशिक।

हार के बाद ही जीत है

सब जानते हैं कि पिछली सीजन में वो सलेक्ट नहीं हो पाए थे। लेकिन अपनी हार से घबराए नहीं । इस सीजन में वो आए और एक नायक के तौर पर छा गए। इसी बात को एप्रिशिएट करते हुए विकास खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा है कि और विजेता हैं मोहम्मद आशिक पिछले सीज़न में नहीं चुने जाने के बाद, उन्होंने कड़ी मेहनत की, सीखते रहे और अगले अवसर के लिए तैयारी करते रहे। आपको बहुत – बहुत बधाई। उनके पास हमारा दिल और मास्टरशेफ इंडिया की ट्रॉफी है। वह ऐसे ही चमकते रहें।

यह जीत एक प्रेरणाा है

मैंग्लोर के 24 साल की आशिक की जीत ने सभी को बता दिया कि अगर आप सच्चे मन से सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की न केवल जिद बल्कि उन्हें पाने के लिए मेहनत करते हैं तो आपको वो सपने मिल ही जाते हैं। उम्र बहुत ज्यादा नहीं है आशिक की। यह वह उम्र होती है जब दोस्तों के साथ बेफिक्री एक जिंदगी होती है और आने वाले दिनों के सुहाने सपने आंखों में होते हैं। लेकिन आशिक की जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं था। वो फिलहाल अपने घर में इकलौते कमाने वाले हैं। और पिछले चार से एक जूस की दुकान चला रहे हैं। वो कहते हैं कि मेरी मां कहती थीं तुम भी दूसरों के बच्चों की तरह सऊदी या दुबई चले जाओ लेकिन मैंने ठान रखा था कि मुझे अपना कुछ करना है।

अपनी जीत पर क्या बोले आशिक

मासटरशेफ की ट्रॉफी जीतना निसंदेह आशिक के लिए एक भावुक क्षण था। अपनी जीत पर उन्होंने कहा कि “मैं मास्टरशेफ इंडिया में अपनी यात्रा के लिए बहुत आभारी हूं। एलिमिनेशन का सामना करने से लेकर ट्रॉफी हासिल करने तक, हर पल एक गहरा सबक था। इस अनुभव ने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है, मैं इस खिताब को जीत गया हूं यह मेरे लिए यकीं करना मुश्किल है। पिछले सीजन की बात करुं तो मैं बहुत मामूली से फर्क से चूका था। लेकिन मैंने खुद को पूरी तरह से पाक कला के लिए समर्पित कर दिया। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है; यह हर सपने देखने वाले के लिए है जो अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मुश्किलों को पार करता है। मैं जजों – शेफ विकास, रणवीर और पूजा, साथी प्रतियोगियों, व्यूअर्स और सभी शेफों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस किवन में हर गुजरते दिन के साथ बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। मुझसे में यहां आकर बहुत बदलाव आए हैं।