Summery- कुणिका–सानू रिश्ते पर बेटे का खुलासा
बिग बॉस में चर्चित अदाकारा कुणिका सदानंद के बेटे अयान ने माँ और कुमार सानू के रिश्ते पर चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसे उन्होंने विषाक्त कहा।
Kunickaa Sadanand Son on mother relationship: अभिनेत्री कुनिका सदानंद हमेशा से अपने बेबाक अंदाज़ और निजी जीवन की कहानियों के लिए सुर्खियों में रही हैं। इस समय वह बिग बॉस के नए सीज़न का हिस्सा हैं, जहां उनकी मौजूदगी लगातार चर्चा बटोर रही है। लेकिन हाल ही में उनके बेटे अयान लाल ने अपनी मां और मशहूर गायक कुमार सानू के रिश्ते को लेकर ऐसा बयान दिया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया।
बेटे अयान का बड़ा खुलासा
सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए एक इंटरव्यू में अयान ने हंसते हुए कहा कि जिस समय उनकी गर्लफ्रेंड थीं, उसी समय उनकी मां के भी बॉयफ्रेंड थे। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वह खुद कभी कुमार सानू से नहीं मिले, लेकिन उनके बेटे जान के साथ समय बिताया है। अयान ने कहा कि उनकी माँ के जीवन में कई रिश्ते आए, जिनमें से कुछ अच्छे साथी साबित हुए और कुछ अच्छे पिता की भूमिका निभा सके, लेकिन किसी के साथ तालमेल लंबे समय तक नहीं बैठ पाया।
‘वह कलाकार से सच्चा प्यार करती थीं’
कुमार सानू के बारे में बात करते हुए अयान ने बताया कि उनकी माँ उन्हें एक कलाकार के तौर पर बेहद पसंद करती थीं। यहां तक कि वह अक्सर उनके गाने गाती थीं। उन्होंने कहा कि रिश्ते के शुरुआती दौर में उनकी मां ने कुमार सानू को अपना जीवनसाथी मान लिया था और यह मानना शुरू कर दिया था कि यही उनके पति समान हैं। अयान के मुताबिक, यह रिश्ता कुछ साल चला लेकिन अंत में माँ ने इसे जहरीला करार दिया।
जुनून से भरे रिश्ते की सच्चाई
अयान ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि उनकी मां जुनूनी महिला नहीं हैं। वह किसी रिश्ते को पकड़कर बैठ जाने वाली शख्सियत नहीं रहीं। उन्होंने साफ किया कि उनकी मां ने कुमार सानू के प्रति सच्चा प्यार किया था लेकिन आज उनके बीच ऐसा कोई रिश्ता बाकी नहीं है। फिर भी, अयान का मानना है कि उस दौर में उनकी मां ने बहुत गहराई से इस प्रेम को जिया और हर इंसान को अपने जीवन में एक बार ऐसे रिश्ते का अनुभव होना चाहिए।
कुनिका की पुरानी बातें फिर आईं सामने
गौर करने वाली बात यह है कि खुद कुनिका सदानंद ने भी पहले इंटरव्यू में कहा था कि वह कुमार सानू के लिए पत्नी जैसी थीं और उन्हें पति की तरह मानती थीं। उन्होंने खुलासा किया था कि गायक की पत्नी ने कई बार उनके खिलाफ कदम उठाए, यहां तक कि उनकी कार भी तोड़ दी थी। लेकिन कुनिका ने उस समय भी उनकी स्थिति को समझा और यह स्वीकार किया कि एक पत्नी अपने बच्चों के लिए संघर्ष कर रही थी।
बिग बॉस में उठी पुरानी दास्तान
अब बिग बॉस के घर के अंदर भी कुनिका ने इस रिश्ते का ज़िक्र किया और साफ किया कि सानू शादीशुदा थे लेकिन अपनी पत्नी से अलग हो चुके थे। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे, लेकिन जब कुनिका को पता चला कि उनका अफेयर किसी और महिला के साथ चल रहा है, तो उन्होंने रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया। यही अनुभव उनके बेटे अयान की नज़र से भी एक “टॉक्सिक रिश्ता” बन गया।
