Bigg boss 19 salman not host weekend ka vaar
Bigg boss 19 salman not host weekend ka vaar

summery- सलमान की जगह अक्षय- अरशद

सलमान खान 'वीकेंड का वार' से नदारद रहेंगे। उनकी जगह अक्षय कुमार और अरशद वारसी बिग बॉस 19 के मंच पर घरवालों की क्लास लगाएंगे।

Bigg boss 19 salman not host weekend ka vaar(Bigg Boss 19 Update): रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हमेशा से दर्शकों की धड़कन बढ़ाने वाला शो रहा है। हर हफ्ते दर्शकों को ‘वीकेंड का वार’ का इंतजार रहता है, क्योंकि इस दिन शो में आते हैं सलमान खान। अपनी खास अंदाज़ में वह घरवालों की जमकर क्लास लगाते हैं और सही-गलत का आईना भी दिखाते हैं। लेकिन इस बार मामला अलग है। खबर है कि 13 और 14 सितंबर को होने वाले ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान नज़र नहीं आएंगे। उनकी जगह शो में दो नए चेहरे होस्ट के रूप में दिखाई देंगे, जो घरवालों से सीधे सवाल करेंगे और दर्शकों को एक नया अनुभव देंगे।

फैंस के लिए यह खबर भले ही निराश करने वाली हो, लेकिन इसके पीछे की वजह बेहद दिलचस्प है। सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिज़ी हैं। फिल्म की कहानी लद्दाख की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसी कारण अभिनेता लंबे समय तक लद्दाख में शूटिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शूटिंग से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिन्हें देख फैंस फिल्म को लेकर उत्साहित हो चुके हैं। इसी व्यस्तता की वजह से सलमान मुंबई लौटकर शो की शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं।

अब सवाल उठता है कि सलमान की अनुपस्थिति में ‘वीकेंड का वार’ कौन संभालेगा? इस बार दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज़ मिलने वाला है। सलमान की जगह अक्षय कुमार और अरशद वारसी इस मंच की कमान संभालेंगे। दिलचस्प बात यह है कि दोनों इन दिनों अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 19 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में बिग बॉस का मंच उन्हें अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए भी सुनहरा मौका देगा। दर्शक पहली बार इन दोनों सितारों को शो में एक साथ देखेंगे और उनके अंदाज़ का मज़ा लेंगे।

वैसे शो के घर के अंदर भी इस समय माहौल बेहद गर्म है। हाल ही में फरहाना भट्ट और नेहल ने जमकर हंगामा मचाया। पिछले ‘वीकेंड का वार’ में सलमान ने दोनों की क्लास लगाई थी, लेकिन सुधार दिखने के बजाय हालात और बिगड़ते नज़र आए। अब नेहल ने बसीर अली पर आरोप लगाया कि उन्होंने कैप्टेंसी टास्क में उन्हें बचाकर उनका निजी ट्रॉमा सबके सामने उछाला, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया। वहीं फरहाना और जीशान कादरी के बीच भी तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

इसके अलावा तान्या मित्तल और जीशान कादरी के बीच भी टकराव बढ़ गया है। जीशान ने तान्या को ‘फ्लिपर नंबर 1’ कह दिया। उनका आरोप था कि तान्या पहले कुनिका सदानंद की कही बातों पर रो रही थीं, लेकिन अगले ही पल उन्हीं के साथ दोस्ती करती दिखीं। इस तकरार ने घर के अंदर माहौल और भी गरम कर दिया है, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है।

सलमान खान के न होने से दर्शक थोड़े उदास ज़रूर होंगे, लेकिन अक्षय कुमार और अरशद वारसी का आना शो में एक नया ट्विस्ट लेकर आएगा। जहां सलमान अपने सख्त लेकिन दिलचस्प अंदाज़ में घरवालों को आईना दिखाते रहे हैं, वहीं अक्षय और अरशद अपनी मज़ाकिया शैली और हाजिरजवाबी से दर्शकों को मनोरंजन का अलग तड़का देंगे। अब देखना यह होगा कि घरवाले उनकी क्लास को कैसे झेलते हैं और दर्शकों को यह नया अंदाज़ कितना भाता है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...