बॉलीवुड अदाकारा कुब्रा सैट को ज्यादातर लोग वेब सीरीज “सैक्रेड गेम्स” के किरदार कुकू के नाम से जानते है। जी हां, ऑनस्क्रीन कुकू के नाम से फेमस अभिनेत्री का नाम कुब्रा सैट है। सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी स्टारर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ काफी समय तक सुर्खियों में बनी रही। साथ ही इस सीरीज ने सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक भी काफी वाहवाही बटोरी। वहीं इस सीरीज के जरिए हम बॉलीवुड के लिए एक और नई और खूबसूरत अदाकारा मिली। इसी कड़ी में आज हम आपको कुब्रा के बारे में 10 अनकही बातें बताने जा रहे है।

 

1. कुकू का रोल

View this post on Instagram

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

कुब्रा सैट ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज “सैक्रेड गेम्स” ने जमकर धमाल मचाया था। वहीं इस सीरीज में कुब्रा की भूमिका भी अहम थी और उनके करैक्टर को लोगों ने बहुत पसंद किया था। गौरतलब है कि, इस सीरीज में कुब्रा ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था। साथ ही उनके इस रोल को काफी सराहना भी मिली थी और उनके रोल को बहुत पसंद किया गया था।

 

2. एंकर भी है कुब्रा

View this post on Instagram

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

बहुत कम लोग ही जानते है कि कुब्रा सैट एक बेहतरीन अभिनेत्री के साथ-साथ एक शानदार एंकर भी है। इतना ही नहीं बल्कि कुब्रा को एंकरिंग के लिए नेशनल स्तर का अवार्ड भी मिला है। बता दें कि, कुब्रा ने कई टीवी शो और इवेंट्स में एंकरिंग की है। साथ ही साल 2016 फिल्म फेयर और स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी में भी कुब्रा ने एंकरिंग से सबका दिल जीता था।

 

3. किए कई एड्स

View this post on Instagram

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

एक्टिंग, एंकरिंग के साथ-साथ कुब्रा ने कई टीवी ऐड्स में भी काम किया है। जिसमें बिग बाजार, एयरटेल, अमेजॉन फैशन जैसे बड़े और नामी ब्रांड्स भी शामिल हैं। आपको बता दें कि, कुछ समय पहले कुब्रा ने अमेजॉन प्राइम की ओरिजिनल वेब सीरीज “गोइंग वायरल” में भी अपना जलवा बिखेरा था। इस सीरीज में अभिनेत्री के साथ कुणाल रॉय कपूर भी थे।

 

4. ट्रांसजेंडर का कन्फूशन

View this post on Instagram

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

गौरतलब है कि, कुब्रा ने सैक्रेड गेम्स में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी। वहीं इस  करैक्टर का असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा था। साथ ही जब कुब्रा से कई इंटरव्यू में यही बात पूछी गई कि क्या वह सच में ट्रांसजेंडर हैं? तो इस सवाल का उन्होंने मज़ाक के तौर पर जवाब दिया कि, “जब लोग इस बारे में बात करते हैं तो मुझे लगता है कि मेरी सराहना कर रहे हैं। मैं एक और औरत हूं जिसे आदमी पसंद हैं। लेकिन मैंने अपने किरदार से दुनिया को यह मानने के लिए मजबूर कर दिया कि मैं काफी तेज हूं। इसी तरह मैं स्कूल के दिनों में पूरी ईमानदारी के साथ पेड़ का रोल अदा करती थी जब मैं छह साल की थी।”

 

5. फिर बनेंगी “कुकू”

View this post on Instagram

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

एक इंटरव्यू में कुब्रा ने कहा कि, “अगर मुझे कुकू का किरदार फिर निभाने को दिया गया तो मैं जरूर निभाऊंगी।  इस किरदार ने एक एक्टर के रूप में मेरे लिए बहुत सारी संभावनाओं को खोल दिया है । पहले लोगों को लगता था कि मैं सिर्फ एक एंकर हूं लेकिन अब लोगों को यह समझ में आ गया है कि मैं एक एक्टर हूं जो तरह-तरह के किरदार निभा सकती है।”

 

6. मूवीज में अभिनय

View this post on Instagram

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

शायद बहुत कम ही लोग जानते है और कम लोगो को याद होगा कि, कुब्रा ने सैक्रेड गेम के पहले भी कई मूवीज में अभिनय किया है। कुब्रा सलमान खान के साथ रेडी और सुल्तान में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने  गली बॉय, जवानी जानेमन, डॉली, किटी और वह चमकते सितारे जैसी फिल्मों में भी काम किया। वहीं साल 2018 में सैक्रेड गेम्स की वजह से उन्हें उनकी पहचान मिली।

 

7. एजुकेशन

View this post on Instagram

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

आपको बता दें कि, कुब्रा सैत ने फाइनेंस और मार्केटिंग में पढ़ाई की है। साथ ही उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इनफॉरमेशन साइंसेज से फाइनेंस और मार्केटिंग की डिग्री प्राप्त की। वहीं कुब्रा पढ़ाई में भी बहुत होशियार थी लेकिन उनका मन बॉलीवुड में था।

 

8. एक्टिंग में था मन

View this post on Instagram

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

वहीं पढाई के बाद उन्होंने कुछ समय तक नौकरी भी की। लेकिन उन्हें हमेशा से एक्टिंग का शौक था और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ी। इसके बाद उन्होंने एंकरिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।

 

9. मल्टी टेलेंटेड

View this post on Instagram

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

आपको बता दें कि, अभिनेत्री एक बेस्ट एक्टर, एंकर के साथ-साथ एक बेहतरीन स्टोरीटेलर भी हैं। बता दें कि, वो यूट्यूब पर टेडएक्स टॉक और कोम्यून स्टोरी टेलिंग के चैनल पर अपने बेहतरीन किस्से और कहानियों का किस्सा बताती है।

 

10. दानिश सैत की बहन

View this post on Instagram

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

इन सब के अलावा एक और ख़ास बात है कि, कुब्रा सैट मशहूर टीवी होस्ट दानिश सैत की बड़ी बहन है। दानिश और कुब्रा दोनों ही एंटरटेनमेंट जगत में एक एक जाना माना नाम है। दोनों ने इस इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया है।

 

यह भी पढ़े। 
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com