आप आराम भी नहीं कर सकतीं और तैयार होकर निकालना भी है। थकावट कुछ ऐसी है कि तैयार होकर चले भी जाएं लेकिन चेहरे से थकावट नहीं कम होगी। तो फिर क्या करें कि पार्टी की शान भी बनी रहें और चेहरे की थकावट भी आपका नूर कम न करे। इसके लिए मेकअप करना सबसे सरल और प्रभावी तरीका है। इस मेकअप से आपकी थकावट तो मिटेगी ही आप सुंदर भी लगेंगी। पार्टी में सबकी नजर आपके ऊपर होगी इस बात की भी गारंटी है। इसके लिए मेकअप करते हुए आपको कुछ खास टिप्स याद रखने होंगे। इन टिप्स के साथ थकावट आपके चेहरे में ही कहीं छुप जाएगी। थकावट छुपाने वाले मेकअप ट्रिक्स कौन-कौन से हैं जान लीजिए-

थकावट दिखने वाले प्रोडक्ट-

मेकअप में ऐसे कई प्रोडक्ट होते हैं,जिनके इस्तेमाल से चेहरे की थकावट छुपती तो नहीं है उभरकर और बाहर जरूर आ जाती है। इसलिए ऐसे कॉस्मेटिक इस्तेमाल करने से बचें। इन कॉस्मेटिक में क्या-क्या शामिल है जान लीजिए और थके होने पर इन्हें बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें-

-बहुत डार्क लिपस्टिक

-मेट लिप कलर

-पाउडर प्रोडक्ट

-डार्क आई शैडो

चमकेगा चेहरा-

इस वक्त आपको शीर क्रीम प्रोडक्ट इस्तेमाल करने चाहिए। ऐसे प्रोडक्ट से चेहरे से लाइट रिफलेक्ट होती है। जैसे आप शीर लाइट ग्लॉस लगाइए और इसमें हल्के पॉप कलर्स को इस्तेमाल करें।

मेकअप करने से पहले-

थकावट जब आपको घेरे हुए हो उस वक्त मेकअप करने से पहले मुंह तो आप धोएंगी ही। लेकिन इस वक्त मुंह सिर्फ ठंडे पानी से ही धोएं। ये ठंडा पानी आपके चेहरे के पोर्स बंद कर देगा और आंखों को भी सुकून देगा। ये चेहरे के लिए एंटीएजिंग का काम भी करेगा। ये सबसे आसान तरीका है खुद की थकावट को छुपा लेने का। इसलिए थकावट को चेहरे से हटाने के लिए ठंडे पानी से इसको धो लें और फिर मेकअप करें। 

आंखों पर कंसीलर का कौन सा शेड-

चेहरे पर थकावट का कम असर हो इसके लिए मेकअप का एक नियम ये भी है कि आप लोग कंसीलर का शेड सही इस्तेमाल करें। आंखों के नीचे हल्के रंग के कंसीलर का ही शेड लगाएं। इससे चेहरे को वाइब्रेंट लुक मिलेगा,चेहरा फ्रेश भी लगेगा। इसके लिए अपनी स्किन से एक शेड हल्का कंसीलर चुनें। आपका चेहरा थकावट को भूल जाएगा और आपको फ्रेश मेकअप लुक मिलेगा।

हाईलाइटर के साथ थकावट गायब-

हाईलाइटर चेहरे पर एक ग्लो मेनटेन करता है। इसके इस्तेमाल से आप सच में चेहरे की थकावट को बाय-बाय कह पाएंगी। हाईलाइटर के इस्तेमाल से चेहरे पर चमक आएगी और थकावट भी गायब होगी। लेकिन इसके लिए आपको कंसीलर के साथ इसे अच्छे से ब्लेंड करना होगा। ब्लेंड करने से नेचुरल लुक भी मिलेगा। इसलिए ये टिप जरूर याद रखें ताकि थकावट चेहरे पर ना नजर आए।

बड़ी आंखें,नो थकावट-

याद रखिए बड़ी आंखों वाला लुक भी आपकी थकावट को कम करने का काम करेगा। इस वक्त आप पलकों पर थोड़ी मेहनत कीजिए। इन्हें कर्ल कर लीजिए। अब इसमें वॉल्यूम देने वाला डार्क मस्कारा लगाएं। जब आपकी पलकें ऊपर की ओर उठी हुई लगेंगी तो आपका लुक फ्रेश आएगा। अगर आपकी पलकें नेचुरली घनी और लंबी ना हों तो आप आर्टीफीशियल पलकें भी लगा सकती हैं। इससे आपको बड़ी आंखों वाला लुक मिलेगा लेकिन थकावट नहीं छलकेगी।

न्यूड आईलाइनर आएगा आपके काम-

चेहरे से थकावट कम करने के लिए ब्लैक आईलाइनर को मेकअप लिस्ट से बाहर करना होगा। इस तरह से आप चेहरे की थकावट गायब करने का पूरा इंतजाम कर पाएंगी। इसके लिए आपको न्यूड आईलाइनर का चुनाव करना होगा। ये आईलाइनर आपको फ्रेश फील देगा। न्यूड आईलाइनर के लिए आप व्हाइट और बेज जैसे न्यूड कलर ही चुनें। बेज से आपको ज्यादा नेचुरल लुक मिलेगा। मतलब मेकअप ज्यादा नहीं दिखेगा  लेकिन फिर भी आप अच्छी लगेंगी बिना थकावट के। 

थोड़े रंग भी जोड़ें-

अब बारी चेहरे से थोड़े रंग एड करने की है। इसके लिए ब्लश के हल्के शिमरी शेड चुनें। इनसे चेहरा चमक उठेगा। आप रोजी पिंक और शिमरी गोल्ड का इस्तेमाल करें,ये चेहरे को और आकर्षक बना देगा। इस वक्त ऐसे शेड न चुनें जो बहुत बोल्ड हों,ये आपको ज्यादा थका हुआ महसूस कराएगा। ब्लश à¤•े हल्के कलर आपको बिल्कुल अलग फील देंगे। 

लिपस्टिक हो कैसी-

इस वक्त आपको कैसी लिपस्टिक लगानी चाहिए?इस पर भी विचार करें। सोच समझकर चुने गए इनके शेड आपकी थकावट को कम दिखाएंगे तो आप बेहतरीन दिखेंगी। लिपस्टिक मेन हलके बोल्ड कलर चुने जा सकते हैं। इससे चेहरे के दूसरे हिस्सों पर लोगों की अटेंशन नहीं जाएगी। सबकी नजर आपके होंठों पर होगी। जब बाकी चेहरे पर ज्यादा ध्यान नहीं जाएगा तो थकावट भी लोगों को नजर नहीं आएगी।

आईब्रो भी दिखें अलग से-

चेहरे से थकावट कम दिखाने का एक तरीका ये भी है कि आप आईब्रो को हाईलाइट करें ताकि ये अलग से दिखें। लेकिन हैं ऐसा कुछ करना है जिससे आईब्रो नेचुरल ही लगें। ये बहुत आर्टीफिशियल ना लगें। सबसे पहले इसे जेल से सेट करें फिर हल्के ब्रो कलर से शूरू करके गाढ़े ब्रो कलर तक लाएं।

ब्यूटी संबंधी यह लेख आपको कैसा लगा?अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही ब्यूटी से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ईमेल करें editor@grehlakshmi.com

ये भी पढ़ें-

सुहागन नारी को जानना ज़रूरी हैं चूड़ियो से जुड़े कुछ नियम