Summary: कुब्रा सैत का अबॉर्शन और संघर्ष: राइज एंड फॉल पर खुलासा
कुब्रा सैत ने शो राइज एंड फॉल में अपने अबॉर्शन और संघर्षों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में बच्चे नहीं चाहतीं।
Kubra Sait Abortion: इन दिनों जितनी चर्चा टीवी की सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस की हो रही है दूसरी तरफ अशनीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल भी चर्चा में बना हुआ है। इसमें कई सितारे दिखाई दे रहे हैं जो शो जीतने की उधेड़बुन के बीच अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें करते दिखाई दे रहे हैं। सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस कुब्रा सैत को भी यहां अपनी निजी जिंदगी के संघर्षों के बारे में बात करते हुए देखा गया।
यह पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस को अपनी पर्सनल लाइफ में आई दिक्कतों के बारे में बोलते हुए देखा गया है। अब शो में उन्होंने अपने मेडिकल अबॉर्शन और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़े असर के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक गैर जिम्मेदार व्यक्ति की वजह से अपना अबॉर्शन करवाना पड़ा था। उन्होंने यह भी कहा कि वह भविष्य में बच्चे नहीं चाहती।
कुब्रा सैत का हुआ था अबॉर्शन
राइस एंड फॉल में अपने साथी कंटेस्टेंट से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे बच्चे नहीं चाहिए। मुझे कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन जब मैं 30 साल की थी तब मैं गलती से प्रेग्नेंट हो गई थी। उसके बाद मुझे अबॉर्शन करवाना पड़ा, ये सब कुछ मेरे लिए बहुत मुश्किल था।
प्रेग्नेंसी पर की बात
एक्ट्रेस नाम बताया कि मैंने अपनी किताब में इस बारे में बताया है। मैं उस आदमी के साथ बैठी और उसका कहना था कि मैं जो चाहूं वह कर सकती हूं। उसके बाद मुझे लगा कि उसे मेरी परवाह नहीं है तो मैं क्या करूंगी। मैं सब कुछ अकेले कैसे ले सकती हूं। मुझे यह समझना था कि क्या मैं इस बच्चे को अकेले पालने के लिए पर्याप्त तरीके से जिम्मेदार हूं।
इस बातचीत के दौरान एक कंटेस्टेंट ने यह भी पूछा कि अगर वह आदमी बच्चों को स्वीकार कर लेता तो क्या वह उसे बर्थ देती? इस मामले पर एक्ट्रेस ने कहा कि यह बिल्कुल अलग बातचीत होती। लेकिन मैं अंदर ही अंदर परेशान थी क्योंकि मैंने यह किसी को नहीं बताया था। इन सब के बाद मैंने खुद को बहुत शांत कर लिया। जब आप बचपन में दुर्व्यवहार का शिकार होते हैं परिवार में असंतुलन देखते हैं तो आप किसी बाहरी व्यक्ति पर डिपेंड हो जाते हैं। वो चाहे सही हो या गलत आप ज्यादा गहराई से नहीं सोचते। मैं खुद ही गिरी और उठ कर खड़ी हुई हूं।
कहां देखें राइज एंड फॉल
अगर आप अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइस एंड फॉल को देखना चाहते हैं तो यह अमेजन एमएक्स प्लेयर पर दोपहर 12 बजे फ्री में स्ट्रीम किया जाता है। इस एसईटी पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाता है। कुब्रा के अलावा आप इस शो में अर्जुन बिजलानी, नयनदीप, आरुष भोला, संगीता फोगट, किकू शारदा, आहना कुमरा, पवन सिंह जैसे कलाकारों को देख सकते हैं।
