Coffee with faces is available in Kolkata

Summary: कोलकाता में वायरल हुआ फेस कॉफ़ी ट्रेंड, कप पर बन रहे हैं ग्राहकों के स्केच

कोलकाता का एक स्ट्रीट वेंडर कप पर कैरिकेचर बनाकर कॉफ़ी परोस रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।इस अनोखे कॉन्सेप्ट ने लोगों का दिल जीत लिया और वेंडर को लोग ‘स्टारबक्स ब्रांड एंबेसडर’ कह रहे हैं।

Kolkata Face Coffee Trend Viral: स्टारबक्स की गिनती एक लग्जरी ब्रैंड के तौर पर की जाती है। अगर आप भी कॉफी पीने के बहुत शौकीन है, तो आपने स्टारबक्स की कॉफी का स्वाद जरूर चखा होगा स्टारबक्स में आपको अलग-अलग तरह की कॉफी मिलती हैं। कॉफी के साथ-साथ लोगों को कैफे का माहौल भी काफी पसंद आता है। जब स्टारबक्स पहली बार भारत आया था, तो उसकी सबसे बड़ी खासियत थी कप पर ग्राहक का नाम लिखना। लोग उस कप को देखकर खुश होते, फोटो खींचते और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कोलकाता का यह स्ट्रीट वेंडर कप पर कैरिकेचर बनाकर कॉफ़ी परोसता है। लोग को उनकी क्रिएटिविटी देखकर काफी खुश हैं और उन्हें ‘स्टारबक्स ब्रांड एंबेसडर’ कह रहे हैं।

दरअसल, यह वीडियो कोलकाता का है, जहां कोलकाता के टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन के पास एक सड़क किनारे विक्रेता हैं, जो इसी कॉन्सेप्ट को और खास तरीके से पेश करते हैं। नाम लिखने की जगह वह ग्राहक का कैरिकेचर कप पर बनाते हैं। इनका नाम है श्यामा प्रसाद डे, जो पेशे से कार्टूनिस्ट और स्केच आर्टिस्ट हैं। उनकी कला हर कप को यादगार बना देती है। हाल ही में उनका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ, जिसके बाद लोग उन्हें ‘स्टारबक्स ब्रांड एंबेसडर’ कहने लगे। इस छोटे से स्टॉल पर आपको गर्म कॉफ़ी के अलावा कोल्ड कॉफ़ी, मोका, वनीला और चॉकलेट फ्लेवर भी मिलते हैं। दुकान के अंदर कई शानदार हैंडमेड स्केच और कॉमिक्स लगे हुए हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

How did the caricature coffee business start?
People Praised it a to lot on social media

इस अनोखी दिखने वाली दुकान का एक वीडियो एक डिजिटल क्रिएटर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। लोगों को यह कॉन्सेप्ट को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। किसी ने लिखा, “ऐसा कॉन्सेप्ट सिर्फ़ कोलकाता में ही हो सकता है।” एक यूज़र ने कहा, “स्टारबक्स को इन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बना लेना चाहिए।” एक और ने कहा। “उनके जैसे लोगों को वायरल होना चाहिए।

बता दें, श्यामा प्रसाद ने कोविड-19 महामारी के बाद यह स्टॉल शुरू किया। पहले वह पत्रिका की दुकान पर काम करते थे। उनकी बेटी ने उन्हें आइडिया दिया कि कॉफ़ी कप पर ग्राहकों का कैरिकेचर बनाया जाए। उसी प्रेरणा से यह कॉन्सेप्ट जन्मा। बेटी ने अपने पिता को बताया कि कोलकाता में एक कॉफ़ी शॉप है, जहाँ ग्राहकों को उनके नाम वाले कप में कॉफ़ी दी जाती है। पिता को यह आइडिया पसंद आया। चूँकि उनके कई दोस्त पहले से ही इस इलाके में चाय की दुकानें चला रहे थे, इसलिए उन्होंने अपनी कॉफ़ी शॉप शुरू करने का फैसला किया।

Starbucks is a popular brand in the world
Starbucks is a popular brand in the world

स्टारबक्स की कॉफी को लोग काफी पसंद करते हैं। दुनिया के 84 देशों में इसके 34,630 स्टोर्स हैं। भारत में स्टारबक्स की एंट्री 2012 में हुई। पहला स्टोर मुंबई में खुला। पिछले 10 साल के सफर में भारत में इसके स्टोर्स की संख्या बढ़कर 252 पहुंच गई है। यहां के पर काम करने वाला स्टाफ भी ग्राहकों के साथ काफी प्यार से पेश आते हैं। आज यह अरबों डॉलर नेटवर्थ वाली वाली कंपनी है। हालांकि, इसकी शुरुआत की कहानी बेहद साधारण है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...