Fashion Moments of Kiara Advani: कियारा आडवाणी मम्मी बनने वाली हैं और इस खबर को सुनकर उनके फैंस बेहद खुश हैं. सबको इस बात का इंतजार है कि उन्हें बेटी होगी या बेटा। कियारा हमेशा स्टाइलिश और ग्लैमरस कपड़े पहनती हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह ट्रेडिशनल नहीं पहनती। कियारा की इस खुशी के मौके पर हम उनके 6 आइकनिक फैशन मोमेंट्स पर नजर डालते हैं, जिन्होंने उन्हें फैशनिस्टा के रूप में स्थापित किया।
आइवरी कट वर्क ड्रेस
यह कियारा का लेटेस्ट लुक है, जो कटवर्क वाली वन पीस ड्रेस की तरह दिख रहा है। यह ड्रेस ऐसे दिख रहा है कि मैंने प्लास्टर ऑफ पेरिस को सांचे में ढालने के बाद कियारा पर लपेट दिया गया है। कियारा ने इसके साथ अपना लुक सिम्पल रखा है, कान में गोल्डन स्टड्स पहने हैं, जो बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। उन्होंने बाल खुले रख हैं और बालों में मेसी कर्ल है।
रोज गाउन
यह खूबसूरत रोज प्रिंटेड गाउन रोहित बाल लेबल से है, जिसमें कियारा खुद एक गुलाब की तरह नजर आ रही हैं। इसके साथ कियारा ने स पार्टिंग करके अपने बाल खुले रखे हैं। गले में ग्रीन मस्टर्ड कलर का ऑक्सीडाइज्ड चोकर सुंदर दिख रहा है। कियारा के आंखों का मेकअप बहुत खूबसूरत है।
ब्राउन साड़ी
यह खूबसूरत साड़ी मनीष मल्होत्रा लेबल से है, जिसे कियारा ने ऑफ शोल्डर वेलवेट ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर किया है। यह भी ब्राउन कलर में है। यह साड़ी सीक्विन वर्क वाली है, जिस पर हर साइज के ब्राउन शेड में सीक्विन लगे हुए हैं। कियारा ने इसके साथ अपने बालों को साइड पार्टिंग करके खुला रखा है। ब्राउन शेड मेकअप और ब्राउन ग्लॉसी लिप्स, कजरारी आंखों में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन्होंने गले में ब्राउन स्टोन और डायमंड नेकलेस पहना है।
पेस्टल पिंक साड़ी गाउन
कियारा का यह साड़ी गाउन बेहद ग्लैमरस लुक में है, जिस पर सिल्वर वर्क है। इसके साथ अलग से दुपट्टा है, जिस पर स्लीक सिल्वर एम्बेलिश्ड वर्क है। कियारा ने इसके साथ पोनी टेल बनाया है और कान में डायमंड शैंडलियर्स पहने हैं। हाथ में डायमंड ब्रेसलेट और पिंक मेकअप में वह प्यारी दिख रही हैं।
पर्पल लहंगा
कियारा के इस पर्पल लहंगे को इतना पसंद किया गया कि मार्केट में इसकी कॉपी मिलने लगी। हेवी जरी वर्क वाला यह लहंगा रेड के टच के साथ बहुत सुंदर और ट्रेडिशनल लुक में है। इसके साथ का रेड ब्लाउज ब्रालेट पैटर्न में है और इसका दुपट्टा रेड के साथ पर्पल शेड में है। कियारा ने मिडिल पार्टिंग करके बालों की चोटी बनाई है और माथे पर बिंदी भी लगाई है। कान में हवी हैंगिंग इयररिंग्स लटकन के साथ सुंदर दिख रही है।
पिंक लहंगा
कियारा ने इस पिंक लहंगा को रैम्प पर पहना था, जो फाल्गुनी शेन पीकॉक लेबल से है। इसका लहंगा स्कर्ट थाई हाई स्लिट वाला है, जिस पर खूबसूरत पिंक सीक्विन वर्क है। इसका ब्लाउज इन्फिनिटी पैटर्न में है, जो स्लीवलेस भी है। ब्लाउज के नीचे पिंक क्रिस्टल्स लगे हुए हैं।
