करीना की चमचमाती स्किन का राज है हाइड्रेटिंग फेस मास्‍क, आप भी करें इसे ट्राय
Kareena Kapoor DIY Face Mask Credit: Istock

DIY Face Mask: एक्टिंग हो या फैशन, करीना कपूर खान हर किसी को अपनी अदाओं का दिवाना बना लेती हैं। वे हमेशा ही मिनिमम मेकअप और चमकदार स्किन को फॉलो करती आई हैं। उनकी ये खासियत उन्‍हें अन्‍य अभिनेत्रियों से अलग बनाती है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं इस खूबसूरत और बेदाग त्‍वचा का राज क्‍या है? हाल ही में करीना ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्‍होंने अपने स्किन केयर रुटीन की छोटी सी झलक दिखाई थी। इस वीडियो में वह स्किन को मॉइश्‍चराइज करने के लिए एक हाइड्रेटिंग फेस मास्‍क का इस्‍तेमाल कर रही हैं, जो उनकी स्किन को लंबे समय तक चिकना और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। आपको बता दें कि बेबो अपनी स्किन केयर में लक्‍जरी उत्‍पादों का उपयोग कम करती हैं। वे अधिकतर DIY ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट का ही उपयोग करना पसंद क‍रती हैं। जिसमें वे अधिकतर शीट मास्‍क को शामिल करती हैं। यदि आप भी करीना के इन हाइड्रेटिंग मास्‍क का उपयोग करना चाहते हैं तो उसे आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। 

Also read : विंटर में मेकअप करने से पहले जरूर करें ये 5 काम

करीना कपूर का हाइड्रेटिंग फेस मास्‍क

DIY Face Mask
Kareena Kapoor’s hydrating face mask

आपने करीना को कई बार सेट पर बाल संवारते समय फेस पर DIY मास्‍क लगाए हुए देखा होगा। इस मास्‍क का इस्‍तेमाल वो नमी को सील करने के लिए लगाती हैं जो उन्‍हें ड्रायनेस और प्रदूषण से बचाने में मदद करता है। मास्‍क लगाने के लिए करीना ने फेस पर मॉइश्‍चराइजर या सीरम की एक मोटी परत लगाई और एक पेपर टॉवल की मदद से अपने फेस को कवर कर लिया। मास्‍क को गीला करने के लिए वे फेस पर स्‍प्रे का इस्‍तेमाल करती हैं। 15-20 मिनट बाद वह उस पेपर को हटा कर एक्‍स्‍ट्रा मॉइस्‍चर को थपथपाकर स्किन में एब्‍जॉर्ब कर लेती हैं।

करीना कपूर नेचुरल शीट मास्‍क

करीना कपूर अपने फेस पर अक्‍सर नेचुरल और घरेलू चीजों का उपयोग करना पसंद करती हैं। यदि आप भी उनके जैसे नेचुरल सीट मास्‍क का उपयोग करना चाहते हैं तो इसे आसानी से घर में ही तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में एलोवेरा जेल, शहद और नींबू का रस लेना है। इन सभी सामग्रियों को अच्‍छी तरह मिलाकर एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें। इस पेस्‍ट को फेस पर लगाएं और उस पर फेस के आकार का टिशू पेपर चिपका लें। पेपर को गीला करने के लिए रोजवॉटर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस शीट मास्‍क को 15 मिनट के लिए अपने फेस पर लगा रहने दें और फिर हटाकर गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके फेस पर इंस्‍टैंट ग्‍लो आ जाएगा।

करीना कपूर हयालूरोनिक एसिड मास्‍क

Hyaluronic Acid Mask
Kareena Kapoor Hyaluronic Acid Mask

इस मास्‍क को बनाने के लिए आपको एक हयालूरोनिक एसिड सीरम या हाइड्रेटिंग एसेंस की आवश्‍यकता होगी। इस सीरम की एक मोटी परत आपको अपने फेस पर लगानी है, जिसके ऊपर पेपर मास्‍क को सही ढंग से चिपका लेना है। मास्‍क को हाइड्रेट करने के लिए फेस मिस्‍ट के रूप में रोज वॉटर का इस्‍तेमाल करना है। इस मास्‍क को 15 मिनट के लिए फेस पर लगा रहने दें और फिर हटाकर एक्‍स्‍ट्रा सीरम को थपथपाते हुए एब्‍जॉर्ब कर दें।