बर्फ पर दौड़ती बाइक, जीतने की होड़: Ice Speedway
Ice Speedway Racing

आइस स्पीडवे वर्ल्ड चैम्पियनशिप का आयोजन

यह रेस साल 1968 से आयोजित की जा रही है।ओवल आकार का यह ट्रैक 260 से 425 मीटर लंबा होता है।

Ice Speedway: आपने बाइक और कार रेसिंग के बारे में खूब देखा और सुना होगा जो कि ये रेसिंग कुछ हटकर है। ये रेसिंग बर्फीले ट्रैक पर होती है। जर्मनी में आइस स्पीडवे वर्ल्ड चैम्पियनशिप में बाइक रेसर अपनी बाइक्स बर्फ पर दौड़ाते हैं और जीतने की होड़ में लगे रहते हैं। ये रेसर 100 से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक दौड़ाते हैं। ओवल आकार का यह ट्रैक 260 से 425 मीटर लंबा होता है। खास तरह की बर्फ पर बाइक चलाने के लिए इनमें टायर में स्पाइक्स होते हैं।

इस रेसिंग को देखने के लिए 11 हजार से ज़्यादा दर्शक मौजूद थे। यह रेस साल 1968 से आयोजित की जा रही है।

यह भी देखे-जापान में समय से पहले ही शुरू हो गया चेरी ब्लॉसम का सीज़न: Japanese Cherry Blossom

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...