जापान में समय से पहले ही शुरू हो गया चेरी ब्लॉसम का सीज़न: Japanese Cherry Blossom
Japanese Cherry Blossom

जापान में चेरी ब्लॉसम को देखने की है अनूठी परंपरा

चेरी ब्लॉसम के दो सप्ताह पहले ही आ जाने का कारण वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन बताया है।

Japanese Cherry Blossom: जापान में चेरी ब्लॉसम का मौसम किसी जश्न से कम नहीं है। यूँ तो आमतौर पर इसका मौसम मार्च के अंत से अप्रैल की शुरुआत तक शुरू होता है, लेकिन इस साल चेरी ब्लॉसम जल्दी आ गया है। खूबसूरत गुलाबी और सफेद फूल देखने की इस परंपरा को जापान में हनामी कहते हैं। हनामी के दौरान परिवार और दोस्त चेरी ब्लॉसम की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए पार्क, गार्डन या आउटडोर इकट्ठा होते है। इस समय मौसम बहुत खुशनुमा होता है। चेरी ब्लॉसम के दो सप्ताह पहले ही आ जाने का कारण वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन बताया है।

यह भी देखे-दुनिया की इन 5 नदियों में बहती है मौत, कभी ना करें इसमें जाने की कोशिश: Dangerous Rivers

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...