Viral News
Viral News

Viral News: 1956 निर्मित क्लासिक पोर्शे 356A Ice Car की कीमत आज दो करोड़ से भी अधिक होगी। लेकिन, इस क्लासिक कार को संजोकर रखने की बजाय अमेरिकी परोपकारी रेसर रेनी ब्रिकरहॉफ ने इसे एक स्नोमोबाइल यानि बर्फ पर दौड़ने वाली गाड़ी में तब्दील कर दिया है। रेनी इसे अंटार्कटिका के ग्लेशियर में दौड़ाने की तैयारी कर रही हैं। प्रोजेक्ट 365 वर्ल्ड रैली टूर नामक इस रेस में दुर्गम बर्फ और खतरनाक मौसम से जूझने के लिए कार के आगे स्की लगाई गई है। वहीं, पिछले पहियों पर स्नो टैक्स फिट किए गए हैं।   

Leave a comment