शादी से पहले दुल्हन को किडनैप करते हैं दूल्हे के दोस्त, मांगते हैं फिरौती: Strange Wedding Tradition
Strange Wedding Tradition

शादी से पहले दुल्हन को किडनैप करते हैं दूल्हे के दोस्त, मांगते हैं फिरौती: Strange Wedding Tradition

किडनैप भी वकायदा हथियारों और मास्क का इस्तेमाल करके किया जाता है। हालांकि ये हथियार नकली होते हैं।

Strange Wedding Tradition: भारतीय शादियों में आपने कई रीति-रिवाज देखे होंगे जिसमें सालियां दूल्हे के जूते चुराकर इस वापस देने के बदले में शगुन मांगती है या फिर गृहप्रवेश के समय बहनें रास्ता रोककर खड़ी हो जाती है और शगुन लेने के बाद ही नवविवाहित जोड़े को अंदर आने देती है। ये मस्ती-मजाक के साथ शादी की रस्में निभाई जाती है। लेकिन क्या आप एक ऐसे रिवाज के बारे में जानते हैं जिसमें दूल्हे के दोस्त दुल्हन को किडनैप कर लेते हैं और फिरौती की मांग करते हैं? ये रिवाज इटली में प्रचलित है।यहां शादी के ठीक पहले दुल्हन को किडनैप करने की परंपरा है और इसे दूल्हे के दोस्त और सभी रिश्तेदार निभाते हैं। किडनैप भी वकायदा हथियारों और मास्क का इस्तेमाल करके किया जाता है। हालांकि ये हथियार नकली होते हैं।

अब किडनैपिंग के बाद दूल्हे से फिरौती की मां भी की जाती है। हालांकि ये किडनैपिंग काफी मस्ती भरी होती है और दुल्हन भी जानती है कि वह किडनैप होने जा रही है। दूल्हे के दोस्त अपनी पसंद की फिरौती वसूलने में पीछे नहीं हटते हैं।

Also read: यहां बसता है बौनों का गांव, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए बौनेपन का रहस्य