Dwarf Village Mystery: दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां बौने लोगों की बसावट है। बौनों का पूरा गांव बसा है और यहां जन्म लेने वाला बच्चा बौना ही पैदा होता है। इस रहस्य के बारे में वैज्ञानिक भी जानने के इच्छुक हैं और वे हैरान भी हैं। चीन के शिचुआन प्रांत में यांग्सी गांव में कुछ ऐसा ही नज़ारा है। यह गांव बौनों के गांव के नाम से प्रसिद्ध है। वैज्ञानिक पिछले 67 सालों से शोध कर रहे हैं कि इनके बौने पैदा होने का राज क्या है, लेकिन इस बारे में वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाएं हैं।

हालांकि मान्यताएं हैं कि इस गांव में दशकों पहले भयंकर बीमारी हर तरफ फैल गई थी और वे इससे ग्रसित हो गए। उसके बाद से पैदा होने वाले बच्चों की हाइट रूकने लगी। साल 1911 के बाद ऐसा ही हो रहा है। इस बीमारी का खुलासा 1951 में हुए था। वैज्ञानिक गांव की मिट्टी, वहां के अनाज और पानी तक की जांच कर चुके हैं लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

Also read: दुनिया की सबसे पुरानी लिपस्टिक, 4 हजार साल पहले होती थी इस्तेमाल