अचानक कहीं भी सो जाते हैं इस गांव के लोग
वैज्ञानिकों को अब तक इस नींद की बीमारी का ठोस कारण पता नहीं चला है।
Sleepy Hollow Village: कजाकिस्तान का एक गांव ऐसा हैं जहां लोग नींद की बीमारी से पीड़ित है। ऐसी बीमारी जिसके कारण वे किसी भी समय नींद के आगोश में चले जाते हैं। कलाची गांव में 14 प्रतिशत लोग इस नींद की बीमारी के शिकार हैं। वे कई-कई महीनों तक सोते रहते हैं। उनके सोने का सामान्य समय ही एक माह है। यानी कि कोई सो गया तो महीने भर नींद लेगा। तभी तो इस गांव का नाम स्लीपी हॉलो यानी झूठी नींद का गांव कहते हैं। अजीब बात यह है कि इन्हें कहीं भी नींद आ जाती है।
वैज्ञानिकों ने बेवक्त आने वाली नींद के लेकर कई शोध किए लेकिन कोई ठोस कारण नहीं पता चला। हालांकि वैज्ञानिकों के मुताबिक नींद के लिए गांव का प्रदूषित पानी जिम्मेदार हो सकता है। वैज्ञानिकों ने कई मेडिकल टेस्ट के बाद पाया कि इस गांव के पानी में कार्बन मोनो-ऑक्साइड है। इस कारण कई-कई महीनों तक लोग सोते रहते हैं।