Funny video of turtles meeting goes viral

Summary: कछुओं की झील किनारे गोल बैठक का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले – नेचर है कमाल

प्रकृति से जुड़े इस मजेदार वीडियो में कछुए इंसानों जैसी बैठक करते नजर आ रहे हैं। 18 अगस्त को पोस्ट किए गए इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं।

Turtle Meeting Video Viral: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो सामने आते हैं और जिनमें से कई वीडियो खूब वायरल होते हैं। इसी बीच इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कुदरत में देखने लायक बहुत सी चीजें हैं, लेकिन इंसान इसे अपने फायदे के लिए खत्म करता जा रहा है। पेड़-पौधे, जीव-जतुं और कुदरत की दुनिया में दिन ब दिन क्षति देखने को मिलती है। इसी बीच आए दिन जीव-जंतुओं के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल खुश हो जाता है।जीवन में आप कभी न कभी किसी बैठक का हिस्सा जरूर रहे होंगे। चाहे वह स्कूल, कॉलेज या मोहल्ले की बैठक हो, लेकिन क्या आपने कभी कछुओं को बैठक करते हुए देखा है? सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो सामने आया है। वीडियो में छोटे कछुओं की एक मंडली को नदी के किनारे पर जमीन पर बैठकर बैठक करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हो रहे हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कछुओं का एक झुंड घेरा लगाकर खड़ा है और उनके बीच दो कछुओं को मीटिंग करते देखा जा रहा है। देखने में यह वीडियो बेहद प्यारा है, क्योंकि यह जीव इंसानों की तरह गोलमेज सम्मेलन कर रहा है। इस वीडियो ने लोगों का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है और इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक मां बत्तख झील में अपने बच्चों संग छुपन छुपाई खेल रही थी, लेकिन झील से अब जो वीडियो आया है वो आपका मन प्रसन्न कर देगा। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिल रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इंटरनेट पर इस वायरल वीडियो को प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया। इस वीडियो को @natureisamazing ने अपने एक्स हैंडल पर बीती 18 अगस्त को शेयर किया था, जिस पर अब तक 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसे दो लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 25 हजार लोगों ने कमेंट किए हैं और तो और वीडियो को 22 हजार से ज्यादा लोगों सेव कर शेयर किया है।

More than 10 million people watched the video
People made such comments on the viral video

कछुओं के इस गोलमेज सम्मेलन पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स पोस्ट किये हैं। इस पर एक ने लिखा है, कोई मुझे वैज्ञानिक तौर पर बता सकता है कि यहां आखिर क्या हो रहा है? एक ने लिखा है, ‘ग्रॉक पर केस होना चाहिए यह किसी की निजता का हनन है’।एक ने लिखा है, ‘लगता है कुछ ज्यादा ही अहम मीटिंग चल रही है’ इस वीडियो पर कईयों ने बताया है कि यह कछुओं का ग्रुप मेटिंग प्रोसेस है, यानी वह संबंध बना रहे हैं। हालांकि, लोगों ने इस वीडियो को फन के तरीके से लिया है और इसे लगातार शेयर कर रहे हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...