बोमन ईरानी आज 62 साल के हो गए हैं। फिल्मों में काम करने से पहले वह एक फोटोग्राफर थे। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में में काम किया है, लेकिन उनको पहचान 2003 में आई सुपरहिट फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस से मिली। इसके बाद बोमन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके किरदार और उनके डायलॉग इतने दमदार होने लगे की लोग उनके अभिनय के दिवाने हो गए।
हम सब जानते हैं कि किसी भी फिल्म की आत्मा उसके हीरो और हीरोइन होते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि सपोर्टिंग किरदार उनपर भारी पड़ जाते हैं। बोमन उन्हीं अभिनेताओं की सूची में आते हैं। उनके डायलॉग बोलने का तरीका इतना शानदार होता है कि वह लीड एक्टर पर भारी पड़ जाते हैं। चाहे दर्शकों को हंसाना हो या रुलाना हो या नफरत पैदा करना हो बोमन ईरानी बाजी मार ही जाते हैं। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम इस बेहतरीन कलाकार के पॉपुलर डायलॉग के बारे में जानेंगे।
बोमन ईरानी के फेमस मूवी डायलॉग
लव स्टोरी 2050
“इंसान सिर्फ रिश्ता बनाता है और उसको निभाने की कोशिश करता है बाकी सब किस्मत का खेल है।”
वेल डन अब्बा
“मक्कारों से कभी मत डरो, डरो तो अपने आप से और डरो तो डर- डर के जिंदा रहने से।”
धन धना धन गोल
“जिंदगी में इंसान को सिर्फ दो या चार ऐसे मौके मिलते हैं, जो वह कह सकता है कि हमने जिंदगी में कुछ किया है।”
जौली एलएलबी
“यह कोर्ट है मिस्टर त्यागी यहां कुछ भी जल्दी नहीं होता।”
3 इडियट्स
“लाइफ इज अ रेस, अगर तेज नहीं भागोगे तो कोई तुम्हें कुचल के आगे निकल जाएगा।”
हाउसफुल 3
“इंसान में अक्ल होनी चाहिए, सूरत तो गुजरात में भी है।”
भूतनाथ रिटर्न्स
“इलेक्शन सर्कस की तरह होता है, जहां पर जोकर सिर्फ टाइमपास के लिए होता है। टिकटें खरीदी जाती है शेर को देखने के लिए।”
लगे रहो मुन्ना भाई
“मेरे पास पुलिस है, पावर है, पैसा है। तेरे पास क्या है?”
अलादीन
“कुछ सच सिर्फ कहानियां होती है और कुछ कहानियां सच होती हैं।”
धन धना धन गोल
“जीतना भी एक आदत होती है, जो धीरे-धीरे आती है।”
लव स्टोरी 2050
“इंसान सिर्फ रिश्ता बनाता है और उसको निभाने की कोशिश करता है बाकी सब किस्मत का खेल है।”
शादी से पहले
“जिंदगी पर जितना शक करोगे, जिंदगी तुम्हें उतना ही तंग करेगी।”