Dharmendra health deteriorates put on ventilator Salman khan and Shah Rukh khan visit to hospital
Dharmendra health deteriorates put on ventilator Salman khan and Shah Rukh khan visit to hospital

Overview: धर्मेंद्र अस्पताल से हुए डिस्चार्ज,

बॉलीवुड के आइकॉनिक एक्टर धर्मेंद्र के फैंस के लिए आखिरकार एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। सुबह वह डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए हैं।

Dharmendra Discharged From Hospital: बॉलीवुड के आइकॉनिक एक्टर धर्मेंद्र के फैंस के लिए आखिरकार एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। 89 वर्षीय दिग्गज अभिनेता को 1 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब बुधवार की सुबह वह डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए हैं। लगभग 11 दिनों तक डॉक्टरों की गहन निगरानी में रहने के बाद अब उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

आज सुबह धर्मेंद्र को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल से उनके आवास तक ले जाया गया। इस दौरान किसी भी तरह की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। अस्पताल के सूत्रों ने बताया है कि अब उन्हें घर पर पूर्ण आराम करने और नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराते रहने की सलाह दी गई है। इस मुश्किल वक्त में उनका पूरा परिवार, जिनमें उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बच्चे ईशा देओल, सनी देओल और बॉबी देओल शामिल हैं, लगातार अस्पताल में मौजूद रहे और उन्होंने उनका पूरा साथ दिया।

हेमा मालिनी ने की प्रार्थना करने की अपील

इस मुश्किल घड़ी में, उनकी पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भावनात्मक पोस्ट में लिखा कि धर्मेंद्र जी अस्पताल में डॉक्टरों की देखभाल में हैं और पूरा परिवार उनके साथ है। उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों और फैंस से दिल से अपील की कि वे अपने प्रिय अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें। खबर है कि अस्पताल में एक्टर से मिलने के लिए सलमान और शाहरुख भी आए थे। वहीं, गोविंदा भी अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए।

सनी देओल की टीम ने कहा अफवाह

हालांकि, गंभीर खबरों का बाजार गर्म होने के तुरंत बाद, एक्टर सनी देओल की टीम की तरफ से एक राहत भरी खबर सामने आई। टीम ने इन नाजुक हालात वाली खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया। उनके बयान में कहा गया, “हमेशा की तरह यह केवल अफवाह हैं। सर बेहतर हो रहे हैं और वे अभी केवल ऑब्जर्वेशन में हैं। घबराने की कोई बात नहीं है।” इस आधिकारिक बयान ने जहां कुछ हद तक प्रशंसकों को सुकून दिया, वहीं अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दैनिक भास्कर के हवाले से, परिवार के सदस्य लगातार अस्पताल में मौजूद हैं। हेमा मालिनी खुद उनसे मिलने पहुंचीं और उनकी दूसरी बेटी अहाना देओल को भी अमेरिका से तुरंत बुलाए जाने की खबर है, जो परिवार की चिंता की गहराई को दिखाती है।

अस्पताल के बाहर दिखा देओल परिवार

बीती रात, पूरा देओल परिवार अस्पताल के बाहर देखा गया। बेटे सनी देओल और ईशा देओल के साथ, एक्टर बॉबी देओल भी उनसे मिलने पहुंचे। अस्पताल के बाहर के वीडियो में बॉबी काफी भावुक दिखे। कैमरे से चेहरा बचाते हुए भी उनकी नम आंखें और हाथ में टिश्यू पेपर साफ दिखाई दे रहा था। सिनेमा जगत से भी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। अभिनेता रितेश देशमुख ने तुरंत धर्मेंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और अपनी दुआएं भेजीं।

भारतीय सिनेमा के इतिहास में छोड़ी छाप

धर्मेंद्र की सिनेमाई विरासत किसी से छिपी नहीं है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में उन्हें सबसे हैंडसम एक्टर का खिताब मिला है, जिसकी मिसालें आज भी दी जाती हैं। एक बार खुद देव आनंद ने उन्हें देखकर कहा था कि “ऐसी शक्ल मेरी क्यों नहीं है?” और दिलीप कुमार जैसे महान कलाकार ने भी अगले जन्म में धर्मेंद्र जैसी शख्सियत पाने की इच्छा व्यक्त की थी। 80 पार की उम्र में भी वे खुद को फिट रखते हैं और उनका मानना है कि उम्र महज एक संख्या है। वह अभी भी श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के साथ रोमांटिक फिल्म करने का सपना देखते थे।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...