Yuzvendra Chahal takes a jibe at ex-wife Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal takes a jibe at ex-wife Dhanashree Verma

Summary: ₹4 करोड़ एलिमनी विवाद के बीच युजवेंद्र की ‘मां कसम खाओ…’ पोस्ट ने बढ़ाई हलचल

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में हाई कोर्ट के फैसले पर कमेन्ट करते हुए लिखा, “मां कसम खाओ नहीं पलटोगे इस फैसले से।” इस पोस्ट को लोगों ने उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा और कथित ₹4 करोड़ एलिमनी विवाद से जोड़कर देखा।

Chahal Alimony Post: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी एक्स वाइफ धनश्री पर किए गए अप्रत्यक्ष कमेंट्स की वजह से अक्सर चर्चा में आ जाते हैं। हाल में फिर से कुछ ऐसा हुआ, जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा मैसेज शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी और लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या यह उनकी एक्स पत्नी धनश्री वर्मा पर एक अप्रत्यक्ष कमेन्ट था। हालांकि, इस स्टोरी को युजवेन्द्र ने कुछ समय बाद डिलीट भी कर दिया। 

हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल्ली हाई कोर्ट के एक फैसले का स्क्रीनशॉट शेयर किया। उस पर फैसला लिखा हुआ था, “आर्थिक रूप से स्वतंत्र पत्नियां अपने पतियों से गुजारा भत्ता की मांग नहीं कर सकती हैं।” इसके साथ चहल ने लिखा, “मां कसम खाओ नहीं पलटोगे इस फैसले से।”
हालांकि, यह पोस्ट कुछ ही देर में डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर यह आग की तरह फैल चुकी थी। फैंस और नेटिजन्स ने इसे तुरंत उनकी निजी जिंदगी से जोड़ दिया और कयास लगाने लगे कि कहीं यह कमेन्ट उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के लिए तो नहीं?

चहल की इस नई पोस्ट के सामने आने पर लोगों ने तुरंत दोनों घटनाओं को जोड़ दिया। कई लोगों ने कहा कि चहल को अब अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए और अपनी जिंदगी के नए अध्याय की ओर बढ़ना चाहिए, जबकि कुछ ने माना कि उन्होंने बस कोर्ट के फैसले से सहमति जताई थी और इसका उनकी पूर्व पत्नी से कोई संबंध नहीं था। कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “सैवेज मूव बाय चहल!”, तो कुछ ने उन्हें यह कहकर ट्रोल किया कि “अब आगे बढ़ने का समय आ चुका है।”

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma in happier times
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma in happier times

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। एक तरफ चहल क्रिकेट के मैदान पर अपनी पहचान बना रहे थे, वहीं धनश्री एक सफल डांसर, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में पॉपुलर थीं। दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद भी किया जाता था।

लेकिन मार्च 2025 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। बताया जाता है कि यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में पहुंचा और वहीं पर दोनों के बीच आपसी सहमति से समझौता हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 4 करोड़ रुपये के सेटलमेंट की बात सामने आई थी, हालांकि इस पर दोनों में से किसी ने भी ऑफिशियल तरीके  से इसे कन्फर्म नहीं किया है।

दिलचस्प बात यह है कि जिस समय यह पोस्ट वायरल हुई, उसी दौरान चहल एक मजेदार इंस्टाग्राम रील में नजर आए। इसमें पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन और इन्फ्लुएंसर सोफी शाइन भी थे। इस वीडियो में शिखर धवन मजाकिया लहजे में चहल से कहते हैं, “तेरी भी शादी करवा देंगे बेटा।” यह सुनकर चहल के चेहरे पर आई झिझक और हंसी ने फैंस को खूब गुदगुदाया। इस वीडियो का कैप्शन था, “एक बार फिर से दूल्हा बनने का मन है बेटा… तू रुक जा थोड़ा।” यह क्लिप तेजी से वायरल हुई और दर्शकों ने इसे “फ्रेश ब्रेथ ऑफ ह्यूमर” बताया।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...