क्रिकेट युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री हैं सोशल मीडिया स्टार, हैं बेहद स्टाइलिश: Dhanashree Looks
Dhanashree Looks

Dhanashree Looks: भारतीय फ्रंट लाइन स्पिनर युजवेंद्र चहल IPL 2023 में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। राजस्थान रॉयल के इस गेंदबाज के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा है। ऐसे में वे आईपीएल के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। युजवेंद्र क्रिकेट फील्ड में जितने एक्टिव हैं, उनकी पत्नी धनश्री वर्मा चहल भी अपने डांसिंग फील्ड में उतनी ही एक्टिव हैं। वे न सिर्फ एक डेंटिस्ट हैं, बल्कि डांसर-कोरियोग्राफर और फेमस यूट्यूब इन्फ्लुएंसर भी हैं।

अलग है युजवेंद्र-धनश्री की लव स्टोरी

धनश्री अक्सर अपने डांस वीडियो और फोटोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती रहती हैं। धनश्री के इंस्टाग्राम पर 5.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। एक इंटरव्यू में इस क्यूट कपल ने अपनी क्यूट सी लव स्टोरी शेयर की। दरअसल, धनश्री चहल की डांस टीचर हैं। जी हां, कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र ने डांस सीखने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने धनश्री से संपर्क किया। क्लासेज के दौरान ही दोनों की दोस्ती हुई, जो धीरे—धीरे प्यार में बदल गई।

इसलिए इंप्रेस हो गई धनश्री

धनश्री ने इस इंटरव्यू में बताया कि युजवेंद्र की सादगी उन्हें भा गई। कुछ महीने दोनों ने डेटिंग की और अपने परिवारों को इस विषय में जानकारी दी। दोनों ही परिवार शादी के लिए राजी हो गए। जिसके बाद दोनों ने एक निजी समारोह में शादी रचाई।

फैशन डीवा हैं

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के कारण धनश्री अक्सर अपने डांस वीडियो और फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। वह डांस एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं। धनश्री एक फैशन डीवा हैं और उनका ड्रेसिंग स्टाइल बहुत ही ग्लैमर है। इंडियन आउटफिट्स के साथ ही वे वेस्टर्न​​ वियर भी बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी करती हैं।

पति का हौसला बढ़ाने पहुंची

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल का मैच देखने के लिए धनश्री भी पिंक लुक में पहुंचीं। धनश्री ने इस दौरान बहुत ही खूबसूरत आउटफिट वियर किया। उन्होंने व्हाइट एंड पिंक प्रिंटेड बॉडीकॉन शॉर्ट स्कर्ट के साथ प्रिंटेड शर्ट वियर किया। इस कॉलर शर्ट और स्कर्ट की स्टाइलिश पॉकेट्स इसे शानदार लुक दे रही थीं। साथ में धनश्री ने एक स्लिंग बैग कैरी किया।

प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेसेज इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं और इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए धनश्री ने यह मैरून कलर की प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस वियर की। इस ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में धनश्री बेहद हॉट लग रही थीं। साथ में उन्होंने वियर किए व्हाइट स्नीकर्स। लाइट मेकअप से अपने लुक कंप्लीट किया। धनश्री की इस तस्वीर को उनके लाखों फैंस ने लाइक किया है।

मैक्सी ड्रेस में गॉर्जियस लुक

अपनी दुबई ट्रिप के दौरान धनश्री ने यह प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस वियर की। व्हाइट एंड पर्पल बेस की इस ड्रेस की प्लंजिंग स्ट्रैप नेकलाइन इसे ग्लैमरस लुक दे रही थी। धनश्री ने नो मेकअप और नो ज्वेलरी लुक अपनाया। धनश्री का यह लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था।

ऑल व्हाइट है कूल

मालदीव वेकेशन पर धनश्री ने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स वियर किए। ये सभी आउटफिट्स सिंपल होते हुए भी बीच वाइब्स के अनुसार परफेक्ट थे। इन्हीं में से एक थी यह व्हाइट नेट ड्रेस। इस शॉर्ट ड्रेस की प्लंजिंग वी नेकलाइन और साइड कट्स इसे गॉर्जियस बना रहे थे। सन ग्लासेस लगाकर धनश्री ने अपना लुक कंप्लीट किया। धनश्री के लंबे काले बाल हमेशा की तरह इस बार भी उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे।

फ्लोरल ड्रेस में बीच हॉलिडे

एक अन्य तस्वीर में धनश्री पिंक कलर की फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं। इस हॉल्टर नेक मिनी ड्रेस के साथ उन्होंने गॉगल्स पहने। अपने लुक को अलग करने के लिए मैसी बन बनाया। कंफर्टेबल फ्लैट स्लीपर्स वियर किए। स्टेटमेंट व्हाइट ईयररिंग्स पहने। बीच हॉलिडे के लिए धनश्री का यह लुक परफेक्ट है।

एक्वा आउटफिट में जलपरी

फैशन और स्टाइल के मामले में धनश्री काफी आगे हैं। वे हमेशा ट्रेंड के साथ चलने वालों में से हैं। एक अन्य खूबसूरत बीच आउटफिट के लिए उन्होंने एक्वा कलर की स्टाइलिश ड्रेस वियर की। एक्वा कलर की बॉडीकॉन थाई हाई स्किट हॉट स्कर्ट के साथ धनश्री ने हॉल्टर नेक टॉप वियर किया। खुले बालों में धनश्री बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

प्लाजो विद व्हाइट क्रॉप शर्ट

प्लाजो इन दिनों लेटेस्ट फैशन स्टाइल बने हुए हैं। कैजुअल के साथ ही ये पार्टी वियर ड्रेसेज में भी खूब वियर किए जा रहे हैं। ऐसे में हॉलिडे के लिए भी ये परफेक्ट आउटफिट है, जो आपको लुक भी अच्छा देता है और कंफर्टेबल भी लगता है। धनश्री ने प्रिंटेड प्लाजो के साथ स्टाइलिश व्हाइट क्रॉप शर्ट वियर की। धनश्री का यह लुक बहुत ही कूल नजर आ रहा था और हॉलिडे के लिए बहुत ही शानदार था।

अवार्ड नाइट लुक

एक अवार्ड नाइट में शरीक हुई धनश्री ने मशहूर फैशन स्टूडियो चामी और पालक का डिजाइन किया है खूबसूरत ब्लैक आउटफिट वियर किया। ड्रैप स्टाइल की स्कर्ट के साथ फ्लोरल एम्ब्रायडरी वाला क्रॉप टॉप धनश्री ने पहना। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हैवी एम्ब्रायडरी वाला हेम वियर किया। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए धनश्री ने डेवी मेकअप चुना। खूबसूरत से स्टर्ड ईयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया।

समर कूल प्रिंट

धनश्री अक्सर काफी कूल कलर्स और प्रिंट्स वियर करती हैं। उनकी यह समर कूल प्रिंट ड्रेस बहुत ही खूबसूरत थी। इस फ्लोरल प्रिंटेड सिंपल ड्रेस की फ्रिल शॉर्ट स्कर्ट और मैचिंग प्रिंट का पफ स्लीव्स टॉप इसे स्टाइलिश बना रहा था। समर ब्रंच या फिर हॉलिडे के लिए इस खूबसूरत इन्फ्लुएंसर का यह लुक बहुत ही शानदार है।

ऑस्ट्रेलिया वाइब्स

युजवेंद्र चहल के साथ ऑस्ट्रेलिया ट्रिप पर गई धनश्री बहुत ही हॉट लुक में नजर आईं। धनश्री ने यहां भी व्हाइट एंड पिंक प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस वियर की। इस आॅफ शोल्डर ड्रेस के साथ धनश्री ने बड़ी सी कैप लगाई। साथ में पहने सनग्लास जो उनके लुक को काफी बढ़ा रहे थे।

सन शाइन अंदाज

धनश्री आउटफिट्स में कलर्स का सही यूज करना बहुत ही अच्छे से जानती हैं। फूलों से भरी वादियों में उनका यह सनशाइन येलो ड्रेस लुक लाजवाब है। धनश्री ने ब्राइट येलो कलर की ड्रेस वियर की। इसके साथ ब्राउन बेल्ट वियर की जो इस ड्रेस का लुक बढ़ा रही थीं। इस लुक में धनश्री किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी नजर आ रही थीं। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...