Summary: चहल-धवन की शादी वाला वीडियो हुआ वायरल
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और शिखर धवन हाल ही में एक मजेदार वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, जिसमें धवन चहल की शादी की बात करते हुए खुद की शादी को प्राथमिकता देते हैं। वीडियो में शिखर अपनी कथित गर्लफ्रेंड सोफी शाइन को चहल की 'तीसरी मम्मी' बताकर माहौल हल्का करते हैं।
Yuzvendra and Shikhar: भारतीय क्रिकेट टीम के दो चहेते स्टार्स युजवेंद्र चहल और शिखर धवन भले ही मैदान पर कम नजर आ रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी जोड़ी खूब धमाल मचा रही है। जहां एक तरफ चहल की निजी जिंदगी अक्सर चर्चा में बनी रहती है, वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन भी कम चर्चा में नहीं हैं। हाल ही में इन दोनों का एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ है, जिसने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया। इस वीडियो में दोनों शादी को लेकर एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं।
चहल ने कहा, “पापा मेरी शादी”
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में युजवेंद्र चहल और शिखर धवन एक मजेदार रील बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में चहल मासूमियत से पूछते हैं, “पापा, मेरी शादी?” इस पर धवन झट से जवाब देते हैं, “तेरी भी करवा देंगे, पहले मेरी तो हो जाए।” बात यहीं खत्म नहीं होती, शिखर मजाक में आगे कहते हैं, “ये रही तेरी तीसरी मम्मी,” और इशारा करते हैं अपनी कथित गर्लफ्रेंड सोफी शाइन की ओर। कैप्शन में शिखर धवन ने लिखा है, “एक बार फिर से दूल्हा बनने का मन है बेटा.. तू रुक जा थोड़ा!”
हजारों लाइक्स और कमेंट्स से भरपूर वीडियो
फैंस को युजवेंद्र चहल और शिखर धवन का यह मजाकिया अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और कुछ ही घंटों में इस वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। इस वीडियो पर फैंस के रीएक्शन भी देखने लायक है। एक यूजर ने लिखा, “जिंदगी में चाहे जितनी भी टेंशन हो, मस्ती करना इनसे सीखो।” वहीं कई अन्य लोगों ने हंसते हुए इमोजी और दिल वाले कमेंट्स किए।
युजवेंद्र चहल और शिखर धवन की पर्सनल लाइफ
जहां प्रोफेशनल फ्रंट पर ये दोनों खिलाड़ी थोड़ा पीछे नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ मीडिया की नजरों में लगातार बनी हुई है। शिखर धवन ने 2023 में अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक लिया, जिसके बाद वे अपने बेटे से भी अलग हो गए। लेकिन अब सोशल मीडिया बता रहा है कि उनकी जिंदगी में सोफी शाइन नाम की महिला की एंट्री हो चुकी है।
वहीं दूसरी ओर, युजवेंद्र चहल ने भी इस साल धनश्री वर्मा से तलाक लिया है। इसके बाद से उनका नाम रेडियो जॉकी महवश अम्मद के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि अभी तक इस रिश्ते की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दिलचस्प बात यह है कि चहल की एक्स वाइफ धनश्री भी रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ में उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही हैं।
क्या फिर बजेगी शादी की शहनाई?
शिखर और चहल के फैंस अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या इन दोनों की जिंदगी में फिर से शादी की शहनाई बजने वाली है? हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों को इनका ये मस्ती वाला अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
