yuzvendra-chahal-dhanashree-verma
yuzvendra-chahal-dhanashree-verma

Summary : धनश्री जानती हैं कि लोग उन्हें गोल्ड डिगर पुकारते हैं

धनश्री वक्त-वक्त पर ट्रोलर्स को जवाब देती रही हैं लेकिन इस बार उन्होंने साफ बचना प्रिफर किया...

Dhanashree on Gold Digger Comment: कई महीनों तक साइबर बुलिंग झेलने के बाद, कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा अब अपनी सफलता की नई कहानी लिख रही हैं। अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो राइज़ एंड फॉल में उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। शो की लॉन्चिंग के बाद से ही सबकी निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि क्या धनश्री अपने हाई-प्रोफाइल तलाक पर कोई खुलासा करेंगी। हालांकि उन्होंने खुद को बहुत संभालकर पेश किया, लेकिन मौके-मौके पर इस पूरे मामले पर बात की। हमेशा खुद पर हल्का-फुल्का मजाक करने का मौका भी नहीं छोड़ा, जिससे दर्शकों का ध्यान उनकी ओर गया। बता दें कि भारतक्रिकेटर युजवेंद्र चहल से उन्होेंने इसी साल तलाक लिया है।

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें दिए गए “गोल्ड डिगर” वाले टैग पर मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया। दरअसल, शो के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों में बांटकर एक गोल्ड बैग (2 लाख रुपए का) और एक सिल्वर बैग (1 लाख रुपए) में से चुनने को कहा गया। धनश्री की जोड़ी एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ बनाई गई। अर्जुन ने मौके का फायदा उठाते हुए मजाक किया, “देखो, मुझे डायमंड, सिल्वर सूट नहीं करता। मुझे गोल्ड सूट करता है।” इस पर धनश्री ने हंसते हुए चुटीला जवाब दिया और ट्रोल्स पर अप्रत्यक्ष तंज कस दिया, “ये लाइन तो मैं बोल ही नहीं सकती। अगर मैंने ये लाइन बोल दी तो जो मुझे प्यार मिलने वाला होगा, वो भी नहीं मिलेगा।”

Dhanashree on Gold Digger
Dhanshree Photo Shoot

हालांकि मार्च में दोनों के तलाक के बाद से ही फैंस ने उन्हें लगातार ऑनलाइन ट्रोल किया है, लेकिन धनश्री ने हाल ही में बताया कि उनका अपने पूर्व पति युजवेंद्र चहल से अब भी संपर्क है।उन्होंने फराह खान से बातचीत में कहा, “हम दोनों ने हर बात को शांति से स्वीकार किया है और अब एक-दूसरे के लिए सिर्फ अच्छी दुआ करते हैं। मैं आज भी युजी से मैसेज पर बात कर लेती हूं। वो मुझे ‘मां’ बुलाते थे, वो बहुत स्वीट हैं।”

पिछले महीने धनश्री ने उस बयान का भी जवाब दिया था, जिसमें युजवेंद्र चहल ने राज शमानी के पॉडकास्ट पर कहा था कि आखिर में उनका रिश्ता “फेक” हो गया था। धनश्री ने ह्यूमैन्स ऑफ बॉम्बे से कहा“इसीलिए इसे पर्सनल लाइफ कहते हैं, क्योंकि ये प्राइवेट होना चाहिए। सिक्के के हमेशा दो पहलू होते हैं। एक हाथ से ताली नहीं बजती। सिर्फ इसलिए कि मैं कुछ नहीं कह रही हूं, किसी को ये हक नहीं मिल जाता कि वो इसका फायदा उठाए। ये सही नहीं है और मुझे नहीं लगता कि ऐसा किसी के साथ होना चाहिए। ये मामला खत्म हो चुका है, अब आगे बढ़ो। मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है, मेरी भी अपनी साइड ऑफ स्टोरी है। लेकिन क्या मैं उस पर अटकना चाहती हूं? नहीं। इस वक्त मैं खुद को ठीक करने पर काम कर रही हूं।”

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...