Summary: नश्री वर्मा ने ‘राइज एंड फॉल’ में बताया तलाक के बाद जीवन, सेल्फ-लव पर दिया जोर
धनश्री वर्मा ने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में तलाक के बाद अपने रिश्तों और करियर पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह नए रोमांटिक रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं और सेल्फ-लव को प्राथमिकता दे रही हैं।
Dhanashree Breakdown: धनश्री वर्मा को फेमस एक्ट्रेस और कोरियाग्राफर के तौर पर जाना जाता है। इस समय धनश्री वर्मा रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। इस शो की 5 सितंबर से अमेजन एमएक्स प्लेयर शुरुआत हुई। इसी बीच राइज़ एंड फॉल का एक नया एपिसोड सामने आया है। इस शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर हैं। लेटेस्ट एपिसोड दर्शकों के लिए काफी रोमांचक और ड्रामेटिक रहा। इस दौरान धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद अपने रिश्तों और फ्यूचर प्लान्स को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने साफ कहा कि वह इस समय किसी नए रोमांटिक रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं और फिलहाल अपना पूरा ध्यान अपने करियर और काम पर लगाना चाहती हैं।
धनश्री वर्मा ने शेयर की अपनी रिलेशनशिप प्लान
दरअसल, शो एक एपिसोड में धनश्री वर्मा ने अपने नयनदीप रक्षित और पवन सिंह से अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात की। बातचीत के दौरान धनश्री ने एक खूबसूरत सपने के बारे में बताया, जो कुछ-कुछ फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” के एक सीन जैसा था। उन्होंने बताया कि वह सपने में पीले फूलों वाले खेत में थीं और हाथ में फूल पकड़े हुए थीं।इस पर नयनदीप ने मज़ाक में पूछा कि क्या सपने में कोई “राज”भी था?
इस पर धनश्री ने साफ कहा कि अब वह अपनी जिंदगी में किसी और को नहीं चाहतीं, क्योंकि वह अपने पिछले रिश्ते में पहले ही बहुत कुछ झेल चुकी हैं।धनश्री ने “सेल्फ-लव” यानी खुद से प्यार करने पर जोर देते हुए कहा कि तलाक के बाद भी महिलाओं को मजबूत, आत्मनिर्भर और खुश रहना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि उनका और युजवेंद्र चहल का रिश्ता आज भी सम्मान और समझदारी पर टिका हुआ है, और दोनों अब भी एक-दूसरे के संपर्क में हैं।
धनश्री- चहल की लव स्टोरी से तलाक तक की कहानी
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी 2020 में शुरू हुई थी जब चहल ने धनश्री की ऑनलाइन डांस क्लासेस के लिए साइन अप किया। प्यार जल्दी ही गहरा गया और कुछ ही महीनों में उनकी सगाई अगस्त 2020 और शादी दिसंबर 2020 हो गई, लेकिन चार साल बाद, ये फेयरीटेल जैसी लव स्टोरी खत्म हो गई। मार्च 2025 में ये जोड़ी ऑफिशियली तलाक लेकर अलग हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमिनी दी थी।
इस फिल्म में नजर आएंगी धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा कई म्यूज़िक एल्बम में नज़र आ चुकी हैं और राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ़ के गाने में भी नज़र आ चुकी हैं। नए रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ में भी धनश्री वर्मा नजर आ रही है। इसके अलावा, वह दिल राजू द्वारा निर्मित तेलुगु डांस ड्रामा फिल्म “आकासम दाती वास्तवा” में भी अपनी शुरुआत करेंगी। यह फिल्म इसी साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने की उम्मीद है।
‘राइज़ एंड फॉल’ शो में क्या है नया?
“राइज़ एंड फॉल” एक नया और अनोखा रियलिटी शो है जो लोगों को दो हिस्सों में बाँटता है। एक तरफ होते हैं रुलर्स जो आरामदायक और लग्ज़री लाइफ जीते हैं, और दूसरी तरफ होते हैं वर्कर्स जो साधारण और मेहनत भरी जिंदगी जीते हैं। यह शो दिखाता है कि कैसे लोग पावर, इज्ज़त और फैसलों की ताकत को संभालते हैं या फिर खो बैठते हैं। शो में काफी ड्रामा, इमोशंस और ट्विस्ट हैं जो इसे दिलचस्प बनाते हैं। होस्ट अशनीर ग्रोवर की मौजूदगी को लेकर भी मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है।
