Rise And Fall
Rise And Fall

Summery- मनीषा रानी का धनश्री वर्मा पर हमला

'राइज़ एंड फॉल’ में मनीषा रानी ने धनश्री वर्मा और अर्जुन बिजलानी को लपेटे में लिया, बोलीं- “वह जो भी कहती हैं, सब बेतुका है।”

Rise and Fall Update: रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ इस समय एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सबसे ज्यादा चर्चा में है। शो का हर एपिसोड किसी न किसी विवाद से भरा होता है, और इस बार सुर्खियों में आईं हैं मनीषा रानी, जिन्होंने अपने बेबाक तेवर से सभी का ध्यान खींच लिया। मनीषा ने शो के दौरान न सिर्फ़ होस्ट अर्जुन बिजलानी पर गुस्सा जताया बल्कि युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा पर भी तीखा वार किया।

शो में ड्रामा तब शुरू हुआ जब अर्जुन बिजलानी ने मनीषा को “फॉल” के लिए नॉमिनेट किया। यह सुनकर मनीषा भड़क उठीं। उन्होंने कहा, “मुझे पता था कि जब भी किसी का नाम लेना होगा, आप मेरा ही नाम लेंगे। मैं हर बार रेड रूम में अच्छा करती हूं, फिर भी मेरी मेहनत को नजरअंदाज किया जाता है।” उनका गुस्सा यहीं नहीं रुका। मनीषा ने अर्जुन को “बदला लेने वाला लीडर”बताते हुए कहा कि वह शो में अपनी निजी भावनाओं को खेल में शामिल करते हैं और यह किसी लीडर की निशानी नहीं है।

मनीषा का गुस्सा फिर मुड़ा धनश्री वर्मा की ओर, जिन्होंने हाल ही में शो में अपनी शादी टूटने की बात की थी। मनीषा ने कहा, “धनश्री जो भी बोलती हैं, वह सब किसी और के प्रभाव में आकर कहती हैं। उनकी बातें बिल्कुल निराधार और बेतुकी हैं।” यह बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। कई लोगों ने मनीषा के बयान को “बहुत बोल्ड” कहा, तो कुछ ने उन्हें “ओवर कॉन्फिडेंट” बताया। लेकिन इतना तय है कि उन्होंने शो को नई सुर्खियां दे दी हैं।

पिछले एपिसोड में, अभिनेत्री कुब्रा सैत ने धनश्री से पूछा था कि उन्हें कब महसूस हुआ कि उनकी शादी नहीं चलेगी। इस पर धनश्री ने जवाब दिया, “पहले साल में ही, दूसरे महीने में उसे पकड़ लिया।” इस बयान ने सीधे तौर पर युजवेंद्र चहल पर सवाल खड़े कर दिए। फैन्स को यह लगा कि धनश्री अपने पूर्व पति पर धोखा देने का आरोप लगा रही हैं, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।

विवाद बढ़ने पर अब खुद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने इस मामले में बोलना जरूरी समझा। उन्होंने कहा, “मैं धोखा नहीं देता। अगर दो महीने में धोखा हुआ होता, तो रिश्ता चार साल तक कैसे चलता? मेरे लिए वो चैप्टर खत्म हो चुका है।” उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग आज भी अतीत में जी रहे हैं, लेकिन मैं अपने खेल और जीवन पर फोकस कर रहा हूं। अब किसी विवाद में खुद को घसीटने का कोई मतलब नहीं।”

फरवरी 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी और मार्च 2025 में आधिकारिक रूप से अलग हो गए। लेकिन तलाक के महीनों बाद भी दोनों का रिश्ता चर्चा में बना हुआ है, कभी किसी इंटरव्यू से, तो कभी किसी बयान से।

‘राइज़ एंड फॉल’ अब सिर्फ़ एक गेम शो नहीं रहा, बल्कि सेलिब्रिटी ज़िंदगी का आईना बन चुका है। जहां हर एपिसोड में नए रिश्तों की सच्चाई सामने आती है और पुराने जख्म ताज़ा हो जाते हैं। मनीषा रानी का बयान इस सीजन की सबसे चर्चित बातों में से एक बन चुका है, जिसने शो को और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...