Deepika Padukone Breaks Silence On Demand of 8 Hours Working
Deepika Padukone Breaks Silence On Demand of 8 Hours Working

Summary: 8 घंटे की ड्यूटी पर क्या कहा दीपिका पादुकोण ने?

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी 8 घंटे की शूटिंग की मांग पर चुप्पी तोड़ी और फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों के साथ हो रहे भेदभाव को खुलकर सामने लाया। उन्होंने बताया कि जहां पुरुष सुपरस्टार्स सालों से सीमित घंटों में काम कर रहे हैं, वहीं जब एक महिला कलाकार वही मांग करती है, तो उसे विवाद का रूप दे दिया जाता है।

Deepika 8 Hour Work Controversy: बॉलीवुड की चमक-धमक के पीछे की हकीकत अक्सर पर्दे के पीछे ही छिपी रह जाती है। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो उसे धीरे-धीरे हटाने की हिम्मत रखते हैं। इनमें से एक हैं दीपिका पादुकोण। हाल ही में उन्होंने अपने “8 घंटे की शूटिंग” की मांग पर चुप्पी तोड़ी और एक ऐसी बहस को जन्म दिया, जो लंबे समय से बॉलीवुड की दीवारों के भीतर दबी हुई थी। हाल ही में दीपिका ने अपनी इस मांग पर पहली बार बोला है और कहा कि सालों से कुछ सुपर स्टार्स 8 घंटे ही काम करते आए हैं। 

दीपिका से जब सीएनबीसी टीवी 18 के एक कार्यक्रम में इस मुद्दे पर सवाल किया गया, तो उनका जवाब साफ था। उन्होंने कहा, “अगर एक महिला होने के नाते मेरी मांगें ज्यादा लग रही हैं, तो ठीक है। लेकिन यह कोई नई बात नहीं है। यह कोई रहस्य नहीं है कि भारतीय फिल्म उद्योग में कई बड़े पुरुष सुपरस्टार सालों से 8 घंटे काम करते आए हैं, और यह आज तक खबर नहीं बनी।” दीपिका ने आगे कहा, “मैं  नाम लेकर इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहती, लेकिन यह बात आम तौर पर सभी जानते हैं कि कई पुरुष एक्टर सालों से दिन में 8 घंटे काम करते आ रहे हैं। उनमें से कई तो सोमवार से शुक्रवार तक ही 8 घंटे काम करते हैं। वे वीकेंड पर काम नहीं करते।”

दीपिका ने फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तरीके पर भी खुलकर बात की। उनका कहना था कि बॉलीवुड को एक इंडस्ट्री कहा जाता है, लेकिन यह कभीप्रोफेशनल तरीके से नहीं चला। घंटों की बिना योजना वाली शूटिंग, बेसिक सुविधाओं की कमी और एक अनौपचारिक माहौल, जिसे “चलता है” सोच के तहत नजरअंदाज किया जाता है, इन सब पर अब सवाल उठना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा, “मैंने हमेशा अपनी लड़ाइयां शांति से लड़ी हैं। चुपचाप, गरिमा के साथ। यह तरीका मुझे आता है और यही मुझे सिखाया गया है।”

दीपिका का नाम पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म “स्पिरिट” से हटाया गया, फिर हाल ही में “कल्कि 2898 ए.डी.” के सीक्वल से भी उनके बाहर होने की ऑफिशियल घोषणा हुई। प्रोडक्शन वालों का कहना था कि दीपिका की मांगें ज्यादा थीं, जिसमें 7 घंटे की शिफ्ट, फीस में 25% बढ़ोतरी और उनके 25 लोगों के क्रू के लिए 5 स्टार होटल में इंतजाम। 

इन विवादों के बीच दीपिका ने एक नई शुरुआत की घोषणा भी की। उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपनी छठी फिल्म ‘किंग’ को कन्फर्म करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “पहली बार उन्होंने मुझे 18 साल पहले सिखाया था कि फिल्म बनाना और उसे किन लोगों के साथ बनाया जा रहा है, वही सबसे ज्यादा मायने रखता है।” दीपिका को आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म “सिंघम अगेन” में देखा गया था, जो पिछली दिवाली पर रिलीज हुई थी।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...