Overview:आसान मेकअप हैक्स जो प्रेग्नेंसी के दौरान आपको स्टाइलिश लुक देंगे
गर्भावस्था के दौरान मेकअप करना बिल्कुल मना नहीं है, बस ज़रूरी है कि आप सुरक्षित और नेचुरल प्रोडक्ट्स का चुनाव करें। हल्का मेकअप, अच्छी स्किनकेयर और सही स्टाइलिंग से आप इस खूबसूरत सफर में खुद को आत्मविश्वासी और ग्लोइंग महसूस कर सकती हैं। याद रखें, माँ बनने की खुशी ही आपकी सबसे बड़ी खूबसूरती है।
Makeup Tips During Pregnancy: गर्भावस्था महिला के जीवन का बेहद खूबसूरत दौर होता है। इस समय शरीर में कई बदलाव आते हैं – स्किन सेंसिटिव हो सकती है, हार्मोनल इफेक्ट्स के कारण ब्रेकआउट्स या पिग्मेंटेशन दिख सकता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप मेकअप छोड़ दें। ज़रूरी है कि इस समय आप सुरक्षित प्रोडक्ट्स चुनें और अपनी स्किन व बेबी की सेहत का ख्याल रखते हुए खुद को स्टाइलिश बनाए रखें। आइए जानते हैं प्रेग्नेंसी में मेकअप और स्टाइलिंग से जुड़े 7 अहम टिप्स।
स्किन केयर से शुरू करें

मेकअप से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ करें और मॉइस्चराइज़र लगाएं। प्रेग्नेंसी में हार्मोनल बदलाव के कारण त्वचा संवेदनशील हो जाती है, इसलिए केमिकल-फ्री और हल्के प्रोडक्ट्स चुनें।
नेचुरल और केमिकल-फ्री प्रोडक्ट्स चुनें
प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिनमें पैराबेन, सल्फेट और फ्थैलेट्स न हों। नेचुरल इंग्रीडिएंट्स वाले प्रोडक्ट्स स्किन पर हल्के होते हैं और बेबी के लिए भी सुरक्षित रहते हैं।
हेवी मेकअप से बचें

इस दौरान आपकी स्किन को सांस लेने की ज़रूरत होती है। रोज़ाना हेवी मेकअप लगाने से बचें और सिर्फ़ ज़रूरत पड़ने पर ही मेकअप करें। हल्का बीबी क्रीम, लिप टिंट और काजल भी आपके लुक को फ्रेश बना सकते हैं।
डार्क सर्कल्स छुपाएं
प्रेग्नेंसी में नींद पूरी न होने से आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। कंसीलर का हल्का सा टच देकर आप चेहरे को तुरंत फ्रेश दिखा सकती हैं।
हाइजीन का रखें ध्यान
मेकअप ब्रश और स्पॉन्ज़ को हमेशा साफ रखें। गंदे टूल्स बैक्टीरिया का घर बन सकते हैं, जिससे पिंपल्स और स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
स्किनकेयर को न भूलें
मेकअप तभी अच्छा लगता है जब स्किन हेल्दी हो। प्रेग्नेंसी में मॉइस्चराइज़र, सनस्क्रीन और हल्की सीरम रूटीन ज़रूरी है। यह न सिर्फ़ स्किन को हेल्दी रखता है बल्कि मेकअप को भी नैचुरल फिनिश देता है।
हेयर स्टाइलिंग में रखें सावधानी
अगर आप हेयर कलर करवाना चाहती हैं, तो अमोनिया-फ्री प्रोडक्ट्स चुनें। साथ ही, हीट स्टाइलिंग (जैसे स्ट्रेटनर और कर्लर) का कम से कम इस्तेमाल करें ताकि बालों की सेहत बनी रहे।
आराम और आत्मविश्वास सबसे ज़रूरी
गर्भावस्था में सबसे बड़ी खूबसूरती आपके आत्मविश्वास में झलकती है। हल्का मेकअप, आरामदायक कपड़े और पॉजिटिव सोच – ये सभी आपको और भी खूबसूरत बना देंगे।
