नए साल 2020 का आगाज हो चुका है और आम से लेकर खास, हर कोई नए साल के जश्न में डूबा है, ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी कैसे पीछे रह सकते हैं। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स ने अपने-अपने अंदाज में फैंस को नए साल की बधाईयां दी हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा से लेकर शाहरुख खान तक शामिल हैं। तो चलिए नजर डालते हैं कि किन किन बॉलीवुड स्टार्स ने नए साल की बधाई दी हैं।इस लिस्ट में सबसे आगे नाम है प्रियंका चोपड़ा का, जिन्होने बीते साल 2019 की यादों को एक वीडियो समेट कर फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी हालिया रिलीज फिल्म दी स्काई इज पिंक की झलकियों के साथ ही उनकी निजी जिंदगी के कई पल शामिल हैं। वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है… “एक और साल, एक और गिफ्ट… इंतजार नहीं कर सकती कि 2020 के पिटारे में क्या है। भगवान और बाकी उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मेरी जिंदगी में खुशियां भरी हैं। 
दीपिका पादुकोण ने अपने बचपन की बेहद दिलचस्प तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को न्यू ईयर विश किया है…
View this post on Instagram

May you always have clarity of thought & action…Happy #2020!🎉

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

वहीं बॉलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख खान ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए नए साल की बधाई दी है। शाहरुख खान ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है… “किसी को यह बताने के लिए नहीं कि उन्हें कैसा होना चाहिए … या क्या किया जाना चाहिए … या इस वर्ष और भविष्य में क्या होना चाहिए। मेरे पास अपने आप में बहुत सारी गलतियाँ हैं … काश कि भविष्य हम सभी के लिए दयालु हो … और हम वो हो जाएं जो हम हैं। अल्लाह हमारे लिए खुद पर दया करे। नव वर्ष की शुभकामनाएं…
शाहरुख के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है, महज कुछ ही घंटो में इसे लाखों लोगों ने लाइक और कमेंट किया है।