1.64 करोड़ की मर्सिडीज की मालकिन बनीं सुष्मिता सेन
सुष्मिता की लग्जरियस कार को देखकर उनकी भाभी चारू आसोपा भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाई।
Sushmita Mercedes: अभिनेत्री सुष्मिता सेन के लिए काफी खुशी का मौका है, क्योंकि उन्होंने खुद को एक शानदार कार गिफ्ट किया हैं। सुष्मिता सेन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीरों में सुष्मिता अपनी ब्लैक मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूपे कार के साथ दिखाई दे रही थी। इस मौके पर सुष्मिता ने ब्लैक आउटफिट पहना था, जो उनके लग्ज़रियस कार से बिल्कुल मैच कर रहा था। सुष्मिता के पोस्ट पर उनकी भाभी चारू ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
इंस्टाग्राम पर सुष्मिता ने जो वीडियो शेयर किया था, उसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा,’ और जो महिला ड्राइव करना पसंद करती है। वो खुद को ये शक्तिशाली सुंदर उपहार देती है।’ इसके साथ ही उन्होंने कार कंपनी का आभार व्यक्त भी किया है। साथ ही उन्होंने लिखा, ‘यह मेरा यादगार अनुभव रहा हैं।’ इसके बाद सुष्मिता ने अपनी नई चमचमाती कार के साथ दो तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ लव लव लव!!! सुष्मिता की लग्जरियस कार को देखकर उनकी भाभी चारू आसोपा भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाई। उन्होंने लिखा, “वाह दीदी, बधाई हो।” सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने लिखा, “बधाई हो।”
Sushmita Mercedes: सुष्मिता के पास है कई महंगी गाड़ियां
सुष्मिता सेन लग्ज़रियस गाड़ियों का शौक रखती हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां हैं, जिनमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730एलडी, बीएमडब्ल्यू एक्स6, ऑडी क्यू7 और लेक्सस एलएक्स 470 शामिल हैं। आईए आज हम आपको सुष्मिता की लग्जरी कारों के बारे में बताते हैं।
ऑडी क्यू7
सुष्मिता सेन के पास ऑडी क्यू7 नाम की महंगी गाड़ी भी है। इंडिया में इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 82.84 लाख रुपये है। लेकिन सुष्मिता टॉप वेरिएंट की मालकिन हैं, जिसकी कीमत 89.89 लाख रुपये है। क्रिकेटर युवराज सिंह, विराट कोहली समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के पास ये गाड़ी हैं। कार दो वेरिएंट में आती है, जिसमें प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी वेरिएंट शामिल हैं।
बीएमडब्ल्यू
सुष्मिता दो बीएमडब्ल्यू कार की मालकिन भी है। जिनमें से पहली बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़ 730 एलडी कार है, जिसे वह अक्सर इस्तेमाल करती हैं। यह एक शानदार लग्जरी कार है और इसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपये है। सुष्मिता की यह गाड़ी ज्यादातर उनकी बड़ी बेटी रेनी उपयोग करती हैं।
लेक्सस

सुष्मिता ने कई साल पहले लेक्सस भी खरीदी थी। इस कार पूरा नाम लेक्सस एलएक्स 470 है। यह कार अब भारत में उपलब्ध नहीं है। सुष्मिता ने जब यह कार खरीदी थी तो इस लग्जरी कार की कीमत 35 लाख रुपए थी। यह 5 सीटर एसयूवी कार है। सुष्मिता अक्सर मुंबई में इस कार का इस्तेमाल करती हैं।
सुष्मिता सेन उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो खुद को खुश करने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं। वो खुद को ऐसे गिफ्ट्स देती रहती है, जिसकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है और जब से उन्होंने खुद को मर्सिडीज कार गिफ्ट की है, हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री जल्द सिकंदर खेर के साथ आर्या सीजन 3 में दिखाई देंगी।