Sana Saeed News: फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में पापा के प्यार को लाने के लिए निकल पड़ी छोटी अंजलि अब तक हमारे जेहन में जिंदा है। अंजलि के किरदार को बहुत पसंद किया गया था। अंजलि यानी सना सईद अब इतनी बड़ी हो गई हैं कि उनकी सगाई भी हो गई है। सना ने खुद यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है। फैन्स उनकी पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं।
Sana Saeed News: सना की सगाई
सना ने कल यानी 1 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी सगाई और प्रपोजल वाले पल शामिल हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सना और उनके मंगेतर सबा वैगनर ने ब्लैक कलर की मैचिंग आउटफिट पहनी है। साबा ने घुटनों के बल बैठकर सना को शादी के लिए प्रपोज किया और सना पहले तो आश्चर्यचकित दिखीं लेकिन बाद में वह अपनी सगाई की अंगूठी दिखाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सना और साबा की कुछ बेहद क्यूट तस्वीरें भी शामिल हैं।
सना ने खुद शेयर की खुशखबरी
सना सईद ने खुद इस खुशखबरी को शेयर किया और साथ में कैप्शन में इमोजी ड्रॉप किया। उन्होंने हार्ट और रिंग वाली इमोजी ड्रॉप की। उनके द्वारा इस पोस्ट को शेयर करते हुए इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। परजान दस्तूर ने बधाई हो सना लिखा तो तनुज विरवानी ने भी वाउ बधाई लिखा। उन्होंने साथ में हार्ट इमोजी भी ड्रॉप की। डांसर मुक्ति मोहन ने भी बधाई देते हुए लिखा – दोनों खूब खुश रहो।
सना सईद की लव स्टोरी
सना सईद और साबा वैगनर को डेटिंग करते हुए कुछ समय हुआ है। सना अक्सर अपनी और साबा की साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। साबा के बर्थडे पर भी सना ने फोटो शेयर की थी और अपने प्यार का इजहार किया था। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सना ‘कुछ कुछ होता है’ के अलावा, ‘बादल’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। 2012 में सना को बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस ब्रेक मिला और वह वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में भी नजर आईं।
