Rani Mukerji Blouse: रानी मुखर्जी भले ही इस समय फिल्मों में नहीं नजर आ रही हैं लेकिन इससे उनकी पॉपुलैरिटी पर कोई असर नहीं पड़ा है। हाल के दिनों में रानी मुखर्जी ने कई खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स शेयर किए हैं। अपनी साड़ियों के साथ हमेशा ट्रेडिशनल ब्लाउज विद ट्विस्ट पहनने के लिए फेमस रानी मुखर्जी के टॉप 5 ब्लाउज डिजाइन्स हम आपके लिए लेकर आए हैं।
Rani Mukerji Blouse: बंगाली ब्लाउज

रानी मुखर्जी ने पिछले साल नवरात्रि में दुर्गा पूजा पंडाल जाते समय बंगाली स्टाइल में साड़ी पहनी थी। जाहिर सी बात है कि इसमें रानी का लुक पूरा बंगाली वाला था। रानी ने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्डन बॉर्डर था। इसके साथ उन्होंने रेड ब्लाउज पहना था, जिसका बॉर्डर प्लीट्स वाला था। बारीक और छोटे प्लीट्स के साथ ऑफ व्हाइट कलर की पाइपिंग भी थी।
हाई नेक ब्लाउज

रानी ने पैरट ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी, जिसका बर्ड रॉयल ब्लू कलर में था। इसके साथ मैचिंग ब्लू शेड का ब्लाउज रानी ने पहना था, जिसकी नेकलाइन हाई नेक थी। डीप नेक ब्लाउज की जगह कभी रानी की तरह हाई नेक ब्लाउज बनवाकर देखिए, इससे लुक बेड क्लासी और सोबर आता है।
हॉल्टर नेक नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

रानी ने कभी-कभार बेहद ग्लैमरस ब्लाउज भी पहने हैं, और उनमें से एक यह ब्लाउज भी है। यह नूडल स्ट्रैप वाला ब्लाउज है, जिसकी नेकलाइन हॉल्टर नेक वाली है। गोल्डन कलर में इस तरह के ब्लाउज को किसी भी साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। यह गॉर्जियस लुक देने के साथ ही पार्टी लुक के लिए बेस्ट है।
फुल स्लीव को-ऑर्ड ब्लाउज

यदि आपकी साड़ी फ्लोरल प्रिन्ट में है, तो यह जरूरी नहीं है कि आप उसके साथ प्लेन ब्लाउज ही पहनें। आप उसके साथ मैचिंग प्रिन्ट में डीप नेक और फुल स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। यह इन दिनों ट्रेंड में चल रहे को-ऑर्ड सेट जैसा लुक देता है और ट्रेंडी दिखता है।
कॉलर ब्लाउज

कॉटन की साड़ियों के साथ क्लासी और डिफरेंट लुक पाना है, तो रानी मुखर्जी का यह कॉलर स्टाइल ब्लाउज परफेटक फिट है। इसकी खासियत यह है कि इसे मैचिंग कलर के अलावा डिफरेंट कलर में भी बनवाकर पहना जा सकता है।