बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर सैफ अली खान सिनेमा जगत के उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि उन्हें एक सफल अभिनेता और अभिनेत्री कहा जा सकता है। हालाकि करीना कपूर और सैफ अली खान की सफलता की कहानी अभी भी थमी नहीं है। हां,वह अब एक नए पायदान पर पहुंच चुके हैं। करीना कपूर ने बॉलीवुड में मैटरनिटी के बाद कमबैक किया है तो वहीं सैफ अली खान अब केवल गंभीर भूमिकाओं की ओर ही ध्यान लगा रहे हैं। वहीं करीना और सैफ का बेटा तैमूर भी बॉलीवुड में सबसे पॉपुलर स्टार किड बन चुका है। आपको बता दें कि बेटे तैमूर अली खान के साथ करीना और सैफ मुंबई में रहते हैं। मगर, सर्दियां आते ही छुट्टियां बिताने के लिए सैफ और करीना अपने बेटे तैमूर के साथ कुछ दिनों के लिए हरियाणा के गुरुग्राम पर बने अपने विशाल महल और पुशतैनी घर ‘पटौदी पैलेस’ जरूर आते हैं। आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि सैफ और करीना का यह पैलेस 800 करोड़ रुपए का है।

पटौदी पैलेस की खासियतें यहीं खत्म नहीं होती हैं। पटौदी पैसेल की अपनी बहुत सारी खासियतें हैं। आपको बता दें कि आज भी इस पैलेस में सैफ अली खान की मां शर्मीला टैगोर और उनकी बहन सबा अली खान रहती हैं। सैफ और करीना अपनी मां शर्मीला से मिलने पटौदी पैलेस आते रहते हैं। शर्मीला टैगोर भी अपनी बहू करीना और बेटे सैफ के पास मुंबई जाती रहती हैं।
पटौदी पैलेस को 1900 में सैफ अली खान के दादा जी ने बनवाया था। तब इसे राबर्ट तोर रसल ने डिजाइन किया था। इसके बाद यह पैलेस मंसूर अली खान के पास आ गया।
गौरतलब है कि मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं और वह पटौदी के आखरी नवाब भी थे। मंसूर अली खान के बाद उनके बेटे सैफ अली खान को उनकी गद्दी पर बैठाया तो जरूर गया मगर, वह अपने नाम के आगे नवाब नहीं जोड़ पाए।

यह पैलेस वर्ष 2005 से 2014 तक नीमराना होटल के पास था। मगर, बाद में सैफ अली खान ने इसे रेनोवेट कराया। अब इस पैलेस में शर्मीला टैगोर अपनी बेटी सबा के साथ रहती हैं।
ये पटौदी हाउस 81 साल से भी ज्यादा साल पुराना है। जिसमें 150 कमरे हैं।













इनमें 7 ड्रेसिंग रूम्स हैं, 7 बिलियर्ड रूम है और कई बड़े लिविंग रूम्स हैं। इसके साथ ही इस पैलेस में 7 बड़े-बड़े बेड रूम्स और डाइनिंग रूम्स हैं।
इस पैलेस में हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया राबर्ट की फिल्म इट प्रे लव की शूटिंग हुई थी। बहुत कम लोगों को पता है कि पटौदी पैलेस में फिल्म मंगल पांडे, वीर जारा, गांधी माई फायदर और मेरे भाई की दुल्हन की शूटिंग हुई है। आपको बता दें कि सैफ ने इस पैलेस को दोबारा से सजाने संवारने का जिम्मा इंटीरियर डिजाइनर दार्शनी शाह को दिया है।
एक सनय थी जब इस महल में 100 से ज्यादा नौकर काम करते थे लेकिन वो गुज़रे ज़माने की बात थी।
इस पैलेस में कई बड़ बड़े ग्राउंड हैं और घोड़ों के लिए काफी सारे अस्तबल हैं।
9वें नवाब मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी ने इसका रिनोवेशन कराया था।
सैफ-करीना के लिए पटौदी पैलेस का शेर महल तैयार किया गया था।, यह कमरा सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी ठीक पहले बना। करीना ने यहां अपना 35वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था।
यह भी पढ़ें-
जाने पीरियड्स की सही उम्र और उसके बाद लड़की के शरीर आने वाले बदलाव
