Celebrity Pregnancy News: टीवी एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर जल्दी ही मम्मी बनने जा रही हैं और इसकी खुशखबरी खुद उन्होंने अपने फैंस को दी है। तन्वी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने पति आदित्य कपाड़िया की एक फोटो शेयर करते हुए यह गुड न्यूज दी है। जिसके बाद उनकी पोस्ट पर बधाइयों का तांता लग गया है।
Celebrity Pregnancy News: नए साल के पहले दिन की नई खबर

‘गुम है किसी के प्यार में’ फ़ेम एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर ने कल ही अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। इस तस्वीर को देखकर ही समझ में आ रहा है कि तन्वी क्या कहना चाहती हैं। तन्वी और उनके एक्टर पति आदित्य कपाड़िया ने मेहंदी ग्रीन कलर की शर्ट पहनी है और इस पर लिखा है वे जल्दी ही मम्मी और पापा में प्रमोट होने जा रहे हैं। यह एक पोस्टर जैसी फोटो है, जिस पर तन्वी और आदित्य का नाम भी लिखा है। इस पर यह भी लिखा है – पैरेंट्स से मिलिये, पहले प्यार आता है और फिर बेबी। इस फोटो के साथ तन्वी ने ड्यू डेट भी शेयर की है, जो जुलाई की है।
तन्वी और आदित्य की लव स्टोरी
इस पोस्टर को पोस्ट करते ही तन्वी और आदित्य को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। स्मृति खन्ना, निवेदिता बसु, ईशिता दत्ता, ऐश्वर्या शर्मा, करण वी ग्रोवर जैसे टीवी सितारों ने तन्वी और आदित्य को बधाई दी। तन्वी और आदित्य दोनों पहली बार सीरियल ‘एक दूसरे से करते हैं प्यार हम’ के सेट पर मिले थे। धीरे धीरे उनके बीच प्यार हो गया। 24 दिसंबर 2013 को सगाई करने के बाद तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया ने एक दूसरे को समझने के लिए खूब सारा समय दिया। दो साल पहले 16 फरवरी 2021 को तन्वी और आदित्य ने शादी की थी।
तन्वी और आदित्य की शादी

अमूमन ग्लैमर इंडस्ट्री के लोग जोर शोर से ग्रैन्ड स्तर पर शादी करते हैं लेकिन तन्वी और आदित्य ने बिल्कुल इसका उल्टा किया था। अपने दोस्तों और परिवार के सामने तन्वी और आदित्य ने रजिस्टर्ड शादी की थी। अपने स्पेशल दिन के लिए तन्वी ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी, जिसका पल्लू कस्टमाइज्ड और बेहद खूबसूरत था। तन्वी के पल्लू पर खुद तन्वी और आदित्य की फोटो बनी हुई थी। आदित्य ने अपनी शादी वाले दिन आइवरी कलर का कुर्ता पाजामा पहना था। इसके साथ उन्होंने प्रिंटेड जैकेट पहनी थी।
