सेलिब्रिटी डिज़ाइनर संदीप खोसला  की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज शामिल थे. इस पार्टी में करण जोहर, ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता नंदा, जया  बच्चन , भूमि पेडनेकर, सोनम कपूर समेत कई टॉप बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मौजूद थे।
 
वैसे पार्टी में चले डांस राउंड में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता नंदा का डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। श्वेता ने अपनी माँ के सांग पल्लू लटके पर डांस किया है और उनके डांस मूव्स में अमिताभ बच्चन जैसे स्लो डांस मूव्स की झलक साफ़ दिखती है।
 
 

She’s got em in her genes! Super fun #shwetabachchan

A post shared by Namrata Zakaria (@namratazakaria) on

 
श्वेता के डांस में जया ने भी ली एंट्री 
वीडियो में आप आसानी से देख पाएंगे की गाने के बीच में जया बच्चन भी बेटी के साथ स्टेज पर आती हैं और वो काफी एन्जॉय करते दिखती हैं। फिर जया बच्चन ने भी श्वेता के साथ अपनी ही फिल्म का गण पल्लू लटके पर डांस किया और ये कहना गलत नहीं होगा की लम्बे समय बाद जया बच्चन के फंस उन्हें किसी गाने पर झूमते देख पाएंगे।
 

 
श्वेता के बाद सैफ की बेटी ने भी किया डांस 
इसी पार्टी में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने भी अपने डांस मूव्स से पार्टी की रौनक और बढ़ा दी। नम्रता ज़करिया द्वारा शेयर किये गए वीडियो में सारा की टॉप एक्ट्रेस की तरह फिल्म ‘विश्वात्मा’ के सुपरहिट सांग सात समंदर पार पर परफेक्ट डांस मूव्स करते नज़र आ रही हैं। 

 
सारा इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग भी कर रही हैं और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ में भी उन्हें लीड रोल के लिए सिग्न किया गया है।
 
करण जोहर भी नहीं रहे पीछे 
पार्टी में करण जोहर ने भी अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ के सांग राधा ऑन द डांस फ्लोर पर जमकर डांस किया।