हाल ही में हुए फैशन शोज में डिजाइनर्स ने अपनी नई करीगरी दिखाई है. लेकिन इन सबके कलेक्शन में सब्यासाची वाली बात दिखाई नही देती। सब्यासाची इन दिनों अनुष्का की शादी के कारण चर्चा में बने हुए हैं, उन्होंने अनुष्का की शादी में जो ब्राइडल कलेक्शन तैयार किया था उसमें फ्लावर थीम रखी थी। यही थीम उनके ब्राइडल समर कलेक्शन में भी दिखाई दे रही है।
ट्रेडिशनल कलर्स से हटकर
डिज़ाइनर सब्यासाची ने अपना लेटेस्ट ब्राइडल समर कलेक्शन लॉन्च किया है। इस बार उन्होंने गोल्डन, रेड और सिल्वर जैसे ट्रेडिशनल कलर्स और हैवी डिजाइन की जगह चटख रंगों में फ्लावर प्रिंट और कढ़ाई का काम किया है। फूलों के साथ-साथ राजस्थानी लहरिया प्रिंट भी उनके कलेक्शन में चार चांद लगा रहा है, उन्होंने कलेक्शन के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए है।

कम्फर्ट फेब्रिक का इस्तेमाल
सब्यासाची ने समर सीजन की ब्राइडल थीम के लिए रानी पिंक, पीला, फिरोजी, बैंगनी, संतरी और ऑफ व्हाइट रंग का इस्तेमाल किया है। उनका नया डिजाइन रितु कुमार के विंजेट कलेक्शन की डार्क थीम से बिल्कुल अलग और फ्रेश नजर आ रहा है। सीजन को देखते हुए ऑरगैंजा, शिफॉन, खादी, कॉटन और रॉ सिल्क जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल किया है। यह काफी कम्फर्ट है और इन पर डिजाइन ज्यादा उभर कर दिखाई दे रहे है।

राजस्थानी लहरिया की झलक
गर्मियों को देखते हुए ब्राइडल कलेक्शन में इस बार राजस्थान के लहरियां प्रिंट काफी पसंद किए जा रहे हैं। कॉटन और खादी के स्कर्ट ऊपर गोल्डन धागों से कढ़ाई की गई है, जिसके साथ लहरिया प्रिंट के दुपट्टे को कैरी किया जा सकता है। दुपट्टे को कैरी करने का ढंग काफी कुछ फिल्म पदमावत में दीपिका के सलीके से मेल खाता है।

चुनरी प्रिंट का इस्तेमाल
लहरिया के अलावा चुनरी प्रिंट को भी इस्तेमाल किया गया है लेकिन इसे बॉर्डर और ब्लाउज के नेक पर हाईलाइट किया है। जबकि बाकी ड्रेस में केवल रंग बिरंगे फूल और पत्ते ही नजर आते हैं, जो काफी फ्रेश लग रहे हैं। जाहिर सी बात है कि इस तरह की ड्रेसेस दिन और रात दोनों में काफी खूबसूरत लगेंगी।

अनुष्का ने पहना था यही कलेक्शन
समर थीम को हाइलाइट करने के लिए उन्होंने मॉडल्स को सनग्लासेस भी पहना दिए है। अनुष्का ने अपनी मेंहदी सेरेमनी में सब्यासाची के इसी कलेक्शन की ड्रेस अपनी थी। इसके अलावा संगीत सेरेमनी में अनुष्का फिरोज़ी रंग के फ्लोरल पैटर्न वाले टॉप और रानी पिंक एंड पीले रंग की स्ट्राइप स्कर्ट में दिखीं थीं।
अब सुनने में आया है कि वे दीपिका पादुकोण की शादी के लिए ब्राइडल कलेक्शन तैयार कर रहे है। उम्मीद की जा रही है कि फ्लावर थीम अभी कन्टीन्यू रहेगी।उनके नए कलेक्शन से प्रभावित होकर बाकी डिजाइनर्स भी ब्राइडल कलेक्शन में फूलों और बेलों को जगह दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
ब्राइडल चूड़े का बदलता अंदाज : ट्राई करें कुछ डिफरेंट
ब्राइडल ज्वैलरी विद मैचिंग मेकअप
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
