श्वेता बच्चन ने शेयर किया भाई अभिषेक बच्चन के 48th बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट: Abhishek Bachchan Birthday
Abhishek Bachchan Birthday

Abhishek Bachchan Birthday: बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर में से एक अभिषेक बच्चन आज 5 फरवरी को अपना 48th बर्थडे मना रहे हैं। बच्चन फैमिली में लीजेंड अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के घर जन्मे अभिषेक ने कई हिट फिल्म्स में काम किया है और उनकी ऐक्टिंग के लिए उनकी काफ़ी तारीफ़ की गई है। अभिषेक के इस दिन को खास बनाने के लिए उनकी बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक खास नोट लिखा है।

READ ALSO: ‘नहीं थे कपड़े खरीदने के पैसे’,अभिषेक बच्चन ने शेयर किया किस्सा: Abhishek Bachchan Interview

श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिषेक के साथ अपने बचपन की फोटोज को शेयर करके बर्थडे विश दीं। फोटो में दोनों लाॅलीपाॅप खाते हुए देखा जा सकता है। जहां अभिषेक सोफ़े पर अलग से बैठे है, वही श्वेता कुछ दूरी पर बैठी है, और वो अभिषेक की ओर देख रही है। श्वेता ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “ऐसा नहीं है – आप सब जानते है, क्योंकि यह केवल आप जानते हैं और या मैं जानती हूं। यह आपका बड़ा दिन है छोटे भाई। लव यू।” श्वेता की बेटी और अभिषेक की भांजी नव्या नवेली नंदा ने भी कमेंट में दिल का इमोजी बनाकर अपने मामा के लिए अपना प्यार व्यक्त किया। फिल्म मेकर जोया अख्तर और ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी कमेंट में अभिषेक को विश किया।

वर्कफ्रंट में अभिषेक बच्चन की सिनेमा जर्नी कमाल रही है. आने वाली फिल्मों में अभिषेक फिल्म मेकर अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित मचअवेटेड “गुलाब जामुन” में दिखेंगे यह फिल्म एक दिलचस्प कहानी का वादा करती है, साथ ही उस स्टोरी शैली के साथ जिसके लिए कश्यप फेमस हैं। माना जा रहा है कि “गुलाब जामुन” में गुरु फिल्म के बाद ऐश्वर्या फिर से अभिषेक के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. वही निर्देशक मनीष शर्मा, जो अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, धूम फ्रेंचाइजी की चौथे पार्ट के लिए फिर से अभिषेक बच्चन के साथ काम करने जा रहे हैं।