Sana Khan Married Life: फिल्मों और टेलीविजन के सितारे हमेशा किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कभी किसी के प्रोफेशनल प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा होती है तो कभी पर्सनल जिंदगी को लेकर कोई ना कोई बात सामने आती है। सितारों की लग्जरी लाइफस्टाइल से लेकर उनके अफेयर और शादी सबकी खूब चर्चा होती है। सना खान भी फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती है।
सना खान ने फिल्मी दुनिया को अलविदा जरूर बोल दिया है लेकिन आज भी वह चर्चा में बनी रहती है। एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह दूर हो चुकी सना को सोशल मीडिया पर अभी एक्टिव देखा जाता है। वह अक्सर अपने पति और बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में अक्सर इस्लाम का जिक्र भी होता है। जब एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ी थी तब उन्हें लोगों की तरह-तरह की बातों का सामना करना पड़ा था। कुछ ने उनकी शादी और धर्म की राह को दिखावा कहा था तो कुछ इंडस्ट्री को बुरा बोलने पर उन्हें ट्रोल करते नजर आए थे।
एक्टिंग छोड़ मौलाना से की शादी
चकाचौंध से भरी दुनिया का हिस्सा रह चुकी सना खान ने उस समय सभी को चौंका दिया था। जब अचानक उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और इंडस्ट्री को शैतानों की दुनिया बता दिया था। उन्होंने केवल एक्टिंग को अलविदा नहीं कहा बल्कि उन्होंने एक मौलाना के साथ निकाह किया और अपनी जिंदगी पूरी तरह से इस्लाम को समर्पित कर दी। एक्टिंग छोड़ने की सबसे बड़ी वजह उनका धार्मिक हो जाना था।
हुई थी सादगी भरी शादी

नवंबर 2020 में सना खान ने गुजरात के इस्लामी जमाती मौलाना मुफ्ती अनस सैयद से निकाह कर लिया था। इन दोनों की शादी बहुत ही सिंपल सोबर तरीके से की गई थी। जब तस्वीर सामने आई तो लोग हैरान रह गए थे। शादी के बाद से एक्ट्रेस ने इस्लाम की राह पकड़ ली और अब उन्हें लोगों के बीच धर्म का प्रचार करते हुए देखा जाता है।
चर्चा में रहती हैं सना
सना खान ने एक्टिंग और इंडस्ट्री से दूरी जरूर बना ली है लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें एक्टिव देखा जाता है। जब उन्होंने शादी की थी तब लोगों को लग रहा था कि उनके धार्मिक होना और धर्म की बातें करना लाइमलाइट के लिए किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने लोगों की बातों को गलत साबित किया और वह पूरी तरह से धर्म की राह पर चल रही हैं। सना के दो बेटे सईद हसन जमील और सईद तारिक जमील भी हैं।
बिजनेसमैन भी हैं पति
बता दें कि उनके पति केवल मौलाना ही नहीं बल्कि हीरे के बहुत बड़े व्यापारी हैं। अपना करियर दाव पर लगाने के बावजूद भी सना लग्जरी जिंदगी जीती है। मुंबई में उनके आलीशान घर है इसके अलावा वह अपना ब्रांड भी चलाती हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर पॉडकास्ट करते हुए भी देखा जाता है। उनके पति अनस हीरे का बिजनेस करते हैं। अनस के पिता मौलाना हैं। इस कपल को हमेशा मीडिया के बीच चर्चा में बने हुए देखा जाता है और यह लग्जरी लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
