यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर यूट्यूब पर आते ही धूम मचा दिया है। अभी तक यमला पगला दीवाना फिर से के ट्रेलर को 1.15 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूट्यूब पे दूसरे नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म का ट्रेलर 10 अगस्त को रीलिज़ किया गया था और लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल तीनों कॉमेडी करते नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि काफी मस्ती और फन से भरा हुआ है।

एक्टर धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और किरती खरबंदा टू वीलर बाइक से इवेंट में एंट्री किए। जहां सारे एक्टर्स मस्ती करते नजर आए। इस इवेंट में यमला पगला दीवाना फिर से के स्टार कास्ट ने मीडिया का तो दिल जिता ही साथ ही अपने फैंस का भी दिल जितने में कामयाब रहें।

यमला पगला दीवाना फिर से फिल्म का तीसरा पार्ट है। इससे पहले आई फिल्म यमला पगला दीवाना पार्ट पहला, ने लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही थी। इस पार्ट से भी उम्मीद जताई जा रही है कि पहले पार्ट की तरह लोगों को हँसाने और गुदगुदाने में कामयाब हो पाएगी।

इस फिल्म में एक्टर धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा किरती खरबंदा अहम किरदार में है और गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर सलमान खान, रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई दे रहे हैं। यहां तक फिल्म के स्पेशल सॉन्ग में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा, धर्मेंद्र और रेखा के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
‘यमला पगला दीवाना फिर से‘ को डायरेक्टर नवनियत सिंह ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म सभी सिनेमा घरों में 31 अगस्त को दस्तक देगी।
ये भी पढ़े
जब अभिषेक ने बताया की ऐश और आराध्या में कौन है ज्यादा डिमांडिंग
ऐश्वर्या के इस बटरफ्लाई ड्रेस को तैयार करने में 3000 घंटे लगे थे
