“तुझ संग प्रीत लगाई सजना” सीरियल से पूजा ने अपने करियर की शुरुआत करी थी। पिछले दस साल में उन्होंने कई हिट सीरियल करे। लास्ट ईयर अपने ब्वॉयफ़्रेंड कुणाल वर्मा से उनकी एनगेजमेंट भी हो गई है। फ़िल्हाल वे अपने नए सीरियल देव में व्यस्त है पूजा बनर्जी से हुई एक मुलाक़ात मुंबई ब्यूरो चीफ़ गरिमा चंद्रा की —-
देव-2 की क्या ख़ास बात है ?
देव एक अलग तरह का सीरियल है। इस तरह का शो विदेशो में देखने को मिलता है। जो नेटफ्लिक्स और ऑन लाइन आते है। इस शो में क्राइम पेट्रोल या सीआईडी की तरह सिर्फ़ कोई केस सॉल्व नहीं किया जाता है बल्कि कुछ गिने चुने किरदारों के इर्द गिर्द इसकी कहानी चलती है और सबसे बड़ी बात है मिस्ट्री के साथ देव और महक की लव स्टोरी भी दिखाई गई है।
आप रियल लाइफ़ में किस तरह की लड़की है ?
रियल लाइफ़ में “एक मिस्ट्री गर्ल हूँ “एसा तो नहीं कह सकती क्यूँ की जो लोग मुझे जानते है ,मेरे रियल फ़्रेंड्ज़ है उन से मेरा कुछ भी छिपा नहीं है। एक ओपन बुक हूँ। हाँ, मैं जो मेरे क़रीब नहीं है वो मुझे बिलकुल भी नहीं जानते। मैं ख़ुद दूसरों के राज छुपने में माहिर हूँ, अगर कोई भी मुझसे कुछ शेयर करता है तो वो मैं किसी को भी कभी भी नहीं बताती हूँ।
अगर एक्टर नहीं होती तो क्या बनती ??
मैं बचपन से ही ऐक्टिंग करना चाहती थी, ऐक्टिंग का कीड़ा मुझ में हमेशा से था अगर ऐक्टर नहीं बनती तो फिर टीचर बन जाती क्यूकि मुझे बच्चों से बहुत प्यार है। बच्चों के बीच समय बिताना अच्छा लगता है। मैं अपने करियर ग्राफ़ से बहुत ख़ुश हूँ ख़ुद को लकी मानती हूँ क्यूँकि अपने करियर की शुरुआत बालाजी से करी है “तुझ संग प्रीत लगाई सजना”,”महादेव” और “देव” जैसे सीरियल किए है बंगाली फ़िल्म्ज़ करती हूँ अभी दुर्गा पूजा पर मेरी बंगाली फ़िल्म रिलीज़ हो रही है वैसे मैं बहुत ही घरेलू क़िस्म की लड़की हूँ घर में रहना फ़्री टाइम में सोना यही अच्छा लगता है।
हमेशा से बहुत इंडिपेंडेंट लड़की रही हूँ अपने पर्सेंट्स की इकलौती संतान हूँ तो मैं उनका लड़का और लड़की दोनो ही हूँ। मम्मी ने हमेशा से मुझे सब काम करना सिखाया है। मैं जब नर्सरी में थी तब से अपने शू लेस ख़ुद बाँधती थी। लड़कियों के लिए फ़ायनैन्शली इंडिपेंडेंट होना भी बहुत ज़रूरी है।
मुझे पैसा ख़र्च करने का शौक़ है लेकिन मैं ख़ुद के अपर ज़्यादा ख़र्च नहीं करती हूँ बल्कि मम्मी पापा या दूसरे लोगों के लिए कुछ ना कुछ ख़रीदारी करती रहती हूँ । अपनो के लिए कुछ करना मुझे अच्छा लगता है।
ऐक्टिंग के अलावा और क्या शौक़ है ?
मुझे घूमने का बहुत शौक़ है साल में एक बार कहीं ना कहीं घूमने ज़रूर जाती हूँ। उस वक़्त मैं ख़ुद पर ख़र्च करती हूँ अच्छी जगह रुकना अच्छा खाना सब करती हूँ। पूरी दुनिया में मेरी फ़वरेट जगह हिमालय है वहाँ जाकर मैं शिव जी से एक अलग ही तरह का कनेक्शन महसूस करती हूँ। मैं अपने योगा और मेडिटेशन के लिए कई बार अकेले ही हिमालय गई है बचपन में पापा के साथ हरिद्वार देहरादून जाती थी आज भी वहाँ जाती हूँ तो बेहद सूकूँन मिलता है।
मैंने बचपन से ही योगा करना शुरू कर दिया था। योगा सिर्फ़ आपके फ़िज़िकल हेल्थ के लिए ही नहीं है बल्कि आपके मेंटल हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छा होता है। योगा करने से आपकी उम्र भी बड़ जाती है नेचर ने हम को सब कुछ दिया है। हम को उसका सही इस्तेमाल करना आना चाहिए मेने योग पर बुक्स पड़ी है और रिसर्च भी किया है सभी से कहना चाहती हूँ कि अपनी हेल्थ का ख़याल रखे और आर्टिफ़िशल फ़ूड प्रोसेस फ़ूड ना खाये। चाहे आप किसी भी प्रोफ़ेशन में हो? हेल्थी होना और अच्छे दिखना सब के लिए ज़रूरी है ।
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है मैं अपने मॉम डैड और होने वाले पति के लिए खाना बनती हूँ नई नई रेसपी ट्राई करती हूँ और कुणाल को खाने का शौक़ है तो पकाने में और भी मज़ा आता है।
ये भी पढ़ें
इस स्मार्ट गेम शो के हर सवाल में ही छुपा है जवाब, बता रहे हैं शो के होस्ट रवि दुबे
मैं अपने आपको लकी मानती हूं
माध्यम जो भी हो काम तो काम होता है- मिनिषा लाम्बा
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
