सुजॉय घोष निर्देशित विद्या बालन स्टारर ‘कहानी 2’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि साल 2012 में आई फिल्म ‘कहानी’ के इस सीक्वेल में भी पहले की तरह विद्या बालन अकेले ही किसी परेशानी का सामना करती नज़र आएंगी। फिल्म में अर्जुन रामपाल पुलिस की भूमिका में दिख रहे हैं। 

गौरतलब है कि इस फिल्म में विद्या बालन की एक बेटी भी है, मिनी। लेकिन क्योंकि फिल्म के पहले भाग यानी ‘कहानी’ में विद्या बालन की कोई बेटी नहीं थी, इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘कहानी 2’ में लेखक कहानी को कैसे आगे बढ़ाते हैं। वैसे फिल्म ने अपने सोशल पेज पर फिल्म का ट्रेलर ये लिखकर शेयर किया है कि इस बार उसकी कहानी से पता चलेगा पूरा सच। 

YouTube video

विद्या बालन के फैन्स और सस्पेंस थ्रिलर पसंद करने वालों के बीच फिल्म का इंतज़ार बेसब्री से चल रहा है और फिल्म को क्रिटिक्स की तारीफ के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है। 

 

ये भी पढ़े-

कुछ ऐसी है फिल्म ‘शिवाय’ की ये हीरोइन

ज़िन्दगी से प्यार करना सिखाएंगे शाहरुख और आलिया

आमिर खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दंगल कर देगी, देखिए ट्रेलर

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।