Neeyat Trailer: बॉलीवुड में पिछले कुछ समय में एक्ट्रेस सेंट्रिक फिल्मों का चलन बढ़ रहा है। फिल्म में सबसे अहम भूमिका और कहानी की हीरो एक्ट्रेस होती है। कुछ एक्ट्रेस ने इस तरह की फिल्मों को चुनौती की तरह ले ऐसी फिल्मों का क्रेज दर्शकों में बढाया है। ऐसी ही कलाकार हैं विद्या बालन। जिन्होंने शकुंतला देवी, कहानी, बेगम जान, सुलु जैसी कई वुमेन सेंट्रिक फिल्मों में अभिनय कर अपनी अलग पहचान बनाई। विद्या जल्द ही एक और वुमन सेंट्रिक फिल्म में नजर आने वाली हैं। लगभग चार साल बाद वे ‘नीयत फिल्म’ में नजर आएंगी। इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है।
Neeyat Trailer: जासूस बन मर्डर मिस्ट्री सुलझाती नज़र आईं विद्या
‘नीयत’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में परिवार, खुशियां और इनके पीछे रहस्य के साथ मर्डर मिस्ट्री की झलक देखने को मिल रही है। विद्य इस फिल्म में मर्डर मिस्ट्री सुलझाती दिख रहीं हैं। टीजर की में दिखाते हैं कि एके (राम कपूर) अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखता है। वो इस पार्टी को इतना शानदार और यादगार बनाना चाहता है कि वो सभी इसे कभी न भूलें। पार्टी में सभी खुश और एंजॉय कर रहे हैं। अचानक से अंधेरा होता है। सभी बाहर की तरफ जाते हैं और राहुल बोस कहते हैं कि ए के ने पहाड़ से नीचे कूदकर जान दे दी। यहीं से विद्या बालन बालन की एंट्री होती है। मीरा राव (विद्या बालन) सीबीआई ऑफिसर हैं और एके की मौत की जांच कर रही हैं। वो परिवार के हर सदस्य से बात करती हैं। वो सभी बताती है एके ने आत्महत्या नहीं की है उसकी हत्या हुई है। फिल्म में कई बड़े कलाकार हैं लेकिन विद्या मुख्य भूमिका निभा रही हैं। ऐसे में उनके उपर ही फिल्म का पूरा दारोमदार है। विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर किया और कैप्शन में लिखा ‘रहस्यों और उद्देश्यों की दुनिया का खुलासा होगा। देखिए नीयत। देखते हैं अलग अलग भूमिकाओं के जरिए अनी एक्टिंग को तराशने वाली विद्या इस फिल्म में क्या कमाल करती हैं।
फिल्म कब होगी रिलीज़
इस मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस भरे ट्रेलर को देख फैंस बेहद उत्साहित हैं। हालांकि कुछ फैंस इसे ग्लास अनियन – नाइव्स आउट मिस्ट्री का रिमेक बता रहे हैं। वहीं विद्या के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म 23 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म में विद्या के अलावा राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी, शहाणा गोस्वामी, अमृता पुरी, प्राजक्ता कोली और मीता वशिष्ठ अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
