रणवीर सिंह को लेकर खबर आ रही है कि वह जल्द ही मशहूर कॉमिक किरदार नागराज में नजर आ सकते हैं। बता दें कि जल्द ही रणवीर की इस फिल्म की घोषणा हो सकती है। ऐसा राज कॉमिक्स के संजय गुप्ता ने अपनी फेसबुक पोस्ट में संकेत दिया है। संजय ने 7 दिसंबर को फेसबुक पर एक लाइन लिखी थी, ‘आजकल करण जौहर और रणवीर सिंह से नागराज की मुलाकातें बढ़ गयी हैं।’ अगर ये होता है तो राज कॉमिक्स के किरदारों पर बनने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्म होगी।
बता दें कि संयज गुप्ता जो कि राज कॉमिक्स के स्टूडियो हेड हैं उन्होंने ​सितंबर को एक इंटरव्यू में ​क​हा था, ‘नागराज पर फिल्म बनाने की बात अभी शुरुआती दौर में है। उम्मीद करते हैं 2022 तक फिल्म रिलीज कर दी जाए। बॉलीवुड में यूं तो पहले से ही कई सुपरहीरोज पर फिल्में बन चुकी हैं। संभवत: यह पहली फिल्म होगी जो इंडियन कॉमिक बुक सुपरहीरो पर बनेगी।’