ओसोआ (OSOAA) ने अपनी तीन नई रेंज लॉन्च की है, जोकि बॉडी के लिए बेस्ट न्यूट्रिशन और फिटनेस प्रोडक्ट है। इस प्रोडक्ट से आपकी बॉडी का न्यूट्रिशन बैलेंस रहेगा और लाइफस्टाइल में भी काफी अच्छा बदलाव आएगा, जिससे आप काफी स्वस्थ और फिट महसूस करेंगे।
इसमें आपको पहला ‘मास गेनर’ मिल जाएगा, जिसकी कीमत 3,499 रुपये (3 किग्रा.) है।

दूसरा आइसोलेट प्रोटीन, इसकी कीमत 5,999 रुपये (2 किग्रा.) है।

वहीं, तीसरा प्रोडक्ट ट्रिपल चॉकलेट कंसट्रेट प्रोटीन है और इसकी कीमत 4,999 रुपये (2 किग्रा.) है।

खास बात यह है कि ‘ओसोआ’ ने अपने प्रोडक्ट में स्वाद का खास ध्यान रखा है। इन सभी प्रोटीन का टेस्ट स्वादिष्ट है। इसे आप बिना अपने मुंह का स्वाद खराब किए खा-पी सकते हैं।