बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का जन्मदिन 5 जनवरी को था। इस बार उन्होंने अपना बर्थडे कुछ खास लोगों के साथ सेलिब्रेट किया और वो और कोई नहीं बल्कि एसिड अटैक सर्वाइवर्स हैं। जी हां, जैसे कि हम सभी जानते हैं कि दीपिका कि फिल्म ‘छपाक’ रिलीज होने वाली है। जो कि एसिड अटैक सर्वाइवर्स पर ही आधारित है। इसी के चलते दीपिका ने इन ब्रेव सर्वाइवर्स के साथ इस बार का जन्मदिन लखनऊ के शीरोज कैफे में सेलिब्रेट किया। 
इस मौके पर दीपिका के साथ उनके पति भी मौजूद थे। दीपिका ने चार किलो का केक कट किया और अपने पति रणवीर सिंह को केक खिला कर बर्थडे सेलिब्रेट किया। 

दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ तकरीबन साढे तीन घंटे बिताए। उन्होंने उनके साथ फोटो क्लिक करवाई और काफी मस्ती भी की।
इस मौके पर फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी और निर्देशक मेघना गुलजार भी मौजूद रहे। 
बता दें दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को रिसीज होने जा रही है। जो कि सच्ची घटना पर आधारित है। दीपिका इस फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी का रोल प्ले करती नजर आएंगी।