सुहाना खान से खुशी कपूर तक, इन नए जमाने के सितारों से लें समर स्टाइल की इंस्पिरेशन
आज का फैशन का दौर काफी आगे निकल चुका है। हम महिलाएं अपनी समर वाॅर्डरोब तरह तरह के स्टाइलिश कब्दे रखना पसंद करते हैं।
Summer Style: आज का फैशन का दौर काफी आगे निकल चुका है। हम महिलाएं अपनी समर वाॅर्डरोब तरह तरह के स्टाइलिश कब्दे रखना पसंद करते हैं। ताकि ओकेसन के हिसाब से हम अपनी फवोरेट ड्रेस पेहेन पाएं।
हम सभी को मज़ेदार एलिमेंट वाले कपडे बेहद पसंद आते हैं। क्योंकि इसमें हमारीपर्सनालिटी और भी निखार के दिखती है। लेकिन, अपने लिए सही डिज़ाइनर एलिमेंट्स चुनने के लिए हमे कई चीजों पर ध्यान देना होगा। साथ ही सही हमे कुछ स्टाइलिंग टिप्स और ट्रिक्स का भी ज्ञान होना बेहद जरूरी है जो हमारी चीजों को इस समर सीजन के लिए बिल्कुल सही बना सकें।
यह भी देखे-प्रेग्नेंसी के बाद सोनम कपूर ऐसे रखती हैं खुद को फिट
गर्मी के इस मौसम में कौन खूबसूरत दिखने के साथ साथ कम्फर्टेबल नहीं रहना चाहता। आज के समय में हमे यही तो चाहिए स्टनिंग लुक के साथ एक कम्फर्टेबल ऑउटफिट। और इसके लिए हम इंस्पिरेशन ले सकते हैं आज के ज़माने के कुछ नए सितारों से। आइये जानते हैं…….
पोल्का डॉट

शनाया कपूर अपने स्टाइल गेम में बिलकुल किसी प्रोफेशनल की तरह ही सबके सामने लाती हैं। किस सीजन में किस तरह के कपडे पहनने हैं, किस ओकेसन पर केसा ऑउटफिट किस तरह स्टाइल करना चाहिए, इसके लिए शनाया कपूर से हम काफी इंस्पिरेशन ले सकते हैं। अब शनाया की इस पोल्का डॉट डिटेलिंग और बैंड्यू फिट ड्रेस को ही देख लीजिये। ये एक सुपर ग्रिली समरटाइम ड्रेस है जो बेहद खूबसूरत है। इसमें शनाया बेहद खूबसूरत और कम्फर्टेबल दिख रही हैं। शनाया ने अपने इस लुक को अपने खुले बालों और पिंकी न्यूड मेकअप के साथ काफी अच्छे से फ्लॉन्ट किआ है। आप भी ये लुक जरूर ट्राई करें।
फ्लावर पावर

ख़ुशी कपूर जान्हवी कपूर और श्री देवी की तरह की बेहद खूबसूरत बाला हैं। इनका फैशन सेन्स काही बेहतरीन है। उन्होंने अपने इस समर फैशन गाउन को लैवेंडर फ्लोरल के साथ बहुत ही खूबसूरती से पेअर। और यहां हम कह सकते हैं कि ये उनका अब तक का सबसे स्टाइलिश लुक है। इसके साथ ही खुशी ने अपने बालों के लिए सिग्नेचर शॉर्ट बैंग लुक रखा हुआ है जिसके साथ उन्होंने अपने ओओटीडी लुक को और भी ज्यादा निखार दिया। ये लुक बहुत ही एलिगेंट और इजी है आप भी इसको बड़ी आसानी से केरी कर सकते हैं।
स्नो व्हाइट लुक

सुहाना खान अपने लुक्स को लेकर आजकल काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं। सुहाना का ये लो नेकलाइन की इस ब्रीजी सी व्हाइट स्टाइलिश स्ट्रैपी टॉप को एक स्कर्ट के साथ पेयर किया था जिसमें ये खूबसूरत थाई-हाई स्लिट डिटेलिंग हुई है। ये ड्रेस सुहाना पर बहुत ही जांच रही है। सुहाना ने अपने न्यूड लुक को मेसी हेयर लुक और भी ज्यादा अच्छे से केरी किया है। उन्होंने इसे एक सटल जूलरी के साथ स्टाइल किया हुआ है। उनका यह समरी व्हाइड फेयरी लुक किसी भी डेआउट या इवेंट के लिए एक बेस्ट समर ऑउटफिट साबित हो सकता है। ये हमारे लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है। इस लुक को आप भी जरूर ट्राई करें।
ट्रैवेल रेडी

अनन्या का यह ट्रैवेल रेडी लुक आप बुकमार्क करके बेशक रख सकते हैं। फिटेड क्राॅट टाॅप स्पेगेटी, लाइनिंग की ओवरसाइज शर्ट और साथ में सिंपल ब्लू डेनिम्स जिसे अनन्या ने सेम कलर की कैप के साथ पहना है। ये एक कंप्लीट ट्रैवेल लुक है, जो अनन्या को बेहद स्मार्ट, एफर्टलेस और फस फ्री बना देता है। इस लुक की खासियत यह है कि, जब-जब आपको अपने इंस्टा रेडी फोटोज लेने हो और स्टाइलिश दिखना हो तो आप अपनी शर्ट हटा कर सिर्फ स्पेगेटी में भी अपनी फोटोज के लिए आसानी से पोज कर सकती हैं। ये लुक केरी करने में बहुत ही ज्यादा इजी है। इसमें आप भी काफी ज्यादा कम्फर्टेबल फील करेंगी। जरूर ट्राई करें।
सूट सूट करदा

जो अदाकारा सूट सलवार में भी और वेस्टर्न ड्रेसेस में भी बेहद स्टनिंग दिखती हैं उस लिस्ट में सारा अली खान सबसे ऊपर हैं। गर्मियों के सुकून वाले लुक को सारा अली खान के इस काॅटन सूट लुक के साथ बेहतरीन तरीके से बीट किया है। स्ट्रेट कुर्ती, सलवार या पलाजो के साथ एक ब्रीजी दुपटटे को केरी करके सारा का ये लुक बेहद कम्फर्टेबल और फस फ्री दिख रहा है। इस तरह के सूट आपको अपने वाॅर्डरोब में बिलकुल शामिल करना चाहिए। साथ ही ये ऑउटफिट ऑफिस से लेकर बाजार जाने तक के लिए आप केरी कर सकते हैं।
