इरोस इंटरनेशनल और विकी रजानी द्वारा निर्मित फिल्म ‘फोबिया’ में राधिका आप्टे अहम भूमिका में नज़र आएंगी। इस फिल्म को पवन कृपलानी ने डायरेक्ट किया है । राधिका की यह फिल्म एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसमें राधिका महक नामक एक ऐसी लड़की के किरदार में दिखेंगी जिसे अगोराफोबिया है। जिस इंसान को अगोराफोबिया होता है उसे बाज़ार, भीड़ या किसी खुले जगह से डर लगता है। वैसे फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही आपको ये समझ आ जाएगा कि राधिका की यह फिल्म उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है जो अपनी कहानी और तकनीक के लिए याद की जाती है। 

 

क्या है वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलजी

वर्चुअल रियलिटी एक कंप्यूटर टेक्नोलॉजी है जिसके ज़रिये पर्यावरण की उन चीज़ो को दोहराया जा सकता है जो वास्तविक और काल्पनिक हो। इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करनेवाले व्यक्ति को इस बात का एहसास होता है की वे खुद उस जगह पर हैं और वो वहां पर मौजूद लोगो को छू सकते हैं, महसूस कर सकते हैं और सुन सकते हैं।
गौरतलब है कि अग्रोफोबिआ व अन्य तरह की पैनिक से जुड़ी बिमारियों को ठीक के लिए इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता रहा है कि ताकि पेशेंट इस तरह की बीमारी से खुद को बहार निकाल पाए।
हालांकि ट्रेलर को लेकर इंटरनेट पर ऐसी चर्चाओं भी चल रही हैं कि इसके  कुछ अंश देखकर आपको ये 1965 में बनी रोमन पोलंस्की की यादगार फिल्म ‘रिपल्शन’ से प्रेरित भी लग सकती है।

देखिए फिल्म का ट्रेलर-

 

YouTube video

 

ये फिल्म 27 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ की जाएगी। 

 

ये भी पढ़े-

प्लेन की लैंडिंग से लगता है डर- राधिका आप्टे

हर लड़की है खूबसूरत, बताता है ये वीडियो

रवीना ने गृहलक्ष्मी के साथ शेयर किया 25 साल के सफर का सेलिब्रेशन

 

 

आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।