उनकी पहली फिल्म साल 1975 में आई श्याम बेनेगल की ‘निशांत’ थी और तब से लेकर आज तक वो अलग-अलग किरदारों से लोगों के जेहन में अपनी जगह बनाते आए हैं। उनकी एक्टिंग का ऐसा ही नमूना उनके फैन्स हाल में रिलीज की गई निर्देशक अधिराज बोस की शॉर्ट फिल्म ‘इंटीरियर कैफे नाइट’ में देख सकते हैं।
12 मिनट की यह फिल्म नसीरुद्दीन शाह, शेरनाज पटेल, श्वेता प्रसाद और नवीन कस्तूरिया के साथ एक ऐसी कहानी दर्शकों को दिखाती है जिसमें पहले प्यार के बिछड़ने का गम है और फिर अचानक मिलने की खुशी भी है। निर्देशक अधिराज बोस की इस कहानी से हर आम आदमी रिलेट कर सकता है ओर भावुक भी हो सकता है।

देखिए ये फिल्म-

YouTube video

 

इस फिल्म को अभी तक कई फिल्म फेस्टिवल्स में सम्मानित किया जा चुका है। 

 

ये भी पढ़े-

साइकोलॉजिकल थ्रिलर है राधिका आप्टे की फिल्म ‘फोबिया’

हर लड़की है खूबसूरत, बताता है ये वीडियो

प्लेन की लैंडिंग से लगता है डर- राधिका आप्टे

 

 आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।