कुछ समय पहले शो का एक प्रोमो वीडियो लॉन्च किया गया था। जिसमें दो पंडित शिविन और तुनीषा की कुंडली मिलवाने की कोशिश करते हैं। 36 गुण मिलने के बावजूद 37वां गुण नहीं मिलता। शो के अनुसार 37वां गुण इंटरनेट का है।

इंटरनेट वाला लव की पृष्टभूमि दिल्ली की है जहाँ नायक जय (शिविन नारंग) एक लोकप्रिय रेडियो स्टेशन पर एक जॉकी है और उसका सारा समय इंटरनेट पर ही गुजरता है। उसके मुताबिक सोशल मीडिया पर  कुछ भी और सबकुछ हो सकता है। चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग या लव हो। वही दुसरी तरफ इसकी नायिका आध्या (तुनीषा शर्मा) एक अनुशासित लड़की है जो ऑनलाइन डेटिंग के कॉन्सेप्ट या सोशल मीडिया के फायदों पर यकीन नही करती है। वो एक वेडिंग प्लानिंग एजेंसी में काम करती है। जो माहिरा (मिनिषा लांबा) की कंपनी है। माहिरा एक पेरफेशनिस्ट है और अपने तरीके से काम करती है।

पेश है इस शो के प्रोमोशन पर दिल्ली आए स्टार से बातचीत के कुछ अंश।  

शिविन नारंग

‘सुरवीन गुग्गल’ और ‘एक वीर की अरदास…वीरा’ जैसे हिट टीवी शो दे चुके शिविन नारंग नए शो के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। इंटरनेट वाला लव, शो ऑनलाइन डेटिंग पर आधारित है। इस लव स्टोरी में जय पूरा समय इंटरनेट में लगा रहता है। जय एक मस्तमौला इंसान है। जो वर्तमान में अपनी लाइफ जीता है। वह एनर्जी से भरपूर और मॉर्डन जमाने का लड़का है। शिविन लंबे समय बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वीरा करने के बाद कुछ समय तक मैंने खुद के लिए समय निकाला। मैं कुछ नया सीखा। मैंने ट्रैवलिंग की। अपने किरदार  को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग ली।

तुनीषा शर्मा

तुनीषा इससे पहले तक हिस्टॉरिकल शो में नजर आई हैं। इसमें ‘भारत का वीरपुत्र- महाराणा प्रताप’, ‘अशोक सम्राट’ और ‘महाराजा रंजीत सिंह’ शामिल है। अपने नए शो के बारे में बताते हुए तनीषा ने कहा,  ‘ मैं कुछ अलग करना चाहती थी इसलिए ये शो चुना। शो में तुनीषा आध्या वर्मा का किरदार निभा रही हैं जो ऑनलाइन डेटिंग को अच्छा नहीं मानती। और इंटरनेट से कोसों दूर भागती है। इनका मानना है इंटरनेट के अपने नफे नुकसान है, लेकिन पक्का यकीन है कि सयंम के साथ सब कुछ ठीक रहता है।

मिनिषा लांबा

मिनिषा का किरदार माहिरा का है जो एक आदर्शवादी और चुनौतीपूर्ण वेडिंग प्लानिंग एजेंसी की बॉस का है वो चाहती है सब कुछ ढंग से हो, सही बोला जाए। ये शो एक बहुत खूबसूरत कॉन्सेप्ट है। इस शो के साथ जुड़ कर बहुत खुश हूं। पूरी उम्मीद है कि ये शो दर्शकों पर असर छोड़ेगा।

ये भी पढ़े

‘भैयाजी सुपरहिट’ फिल्म की सामने आई रिलीज डेट

‘गोल्ड’ फिल्म के स्टार कास्ट से कराया अक्षय ने इंट्रो

सोनाली बेंद्रे ने ट्वीट कर बताया उन्हें हाई-ग्रेड कैंसर है

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।