'ना उम्र की सीमा हो' में आने वाला है यह ट्विस्ट, देखकर चौंक जाएंगे दर्शक: TV Serial Twist
TV Serial Twist

TV Serial Twist: स्टार भारत पर आने वाला टीवी सीरियल “ना उम्र की सीमा हो” लगातार नए ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को लुभा रहा है। पहले देव की नाजायज बेटी का आना, फिर उसके सच का बाहर आना और अब रायचंद इंडस्ट्री को अम्बा मेहता द्वारा हथिया लेना, रोजाना आ रहे नए ट्विस्ट दर्शकों को पसंद आ रहे हैं और शो की टीआरपी को बढ़ा रहे हैं। 

रायचंद इंडस्ट्री का टेकओवर 

हाल के एपिसोड में यह चल रहा है कि छल और कपट से अम्बा मेहता देव रायचंद की कंपनी को हथिया लेती है और देव के साथ उसके भाई अभिमन्यु को बाहर का रास्ता दिखा देती है। हालांकि, वह यहां भी बाज नहीं आती है और देव को फिर से शादी के प्रपोज करती है। आने वाले एपिसोड इस बात पर फोकस करेंगे कि देव अम्बा मेहता के छल को समझने की कोशिश में लगेगा कि आखिरकार अम्बा मेहता ने उसकी कंपनी को हथिया कैसे लिया, लेकिन अम्बा मेहता की योजना में कोई लूप होल्स नहीं हैं, इसलिए देव के पता लगाने के बावजूद वह इसमें सफल नहीं होगा। 

अपने पावर को दोबारा हासिल करने की कोशिश में देव अपनी बहन चित्रा से मदद मांगेगा और उससे कहेगा कि वह अपने 25 प्रतिशत शेयर फिलहाल के लिए देव को दे दे लेकिन वह अपनी असमर्थता जताती है। वह देव को बताती है कि अम्बा मेहता पहले ही उसके शेयर लेकर अपने नाम कर चुकी है। इस बीच योगेश की पत्नी कनिका अपना गुनाह काबुल करती है और देव से कहती है कि वह हर तरह से उसकी मदद करने को तैयार है। 

विधि और उसके परिवार का संघर्ष 

इस बीच विधि को यह पता चल जाता है कि उसका परिवार भी आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा है और वह इसे ठीक करने के लिए कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार है। विधि यह निर्णय लेती है कि वह अपने दोनों परिवारों की मदद के लिए काम करेगी। इस बीच विधि के पापा को धमकाने वाला शख्स उनसे कहता है कि वह उनका सारा कर्ज माफ करने को तैयार है, लेकिन बदले में वह उसकी शादी अपनी भांजी सीमा से कर दें। और सीमा ये सब सुन लेती है। 

सिर्फ यही नहीं, विधि अभिमन्यु को प्रिय के जिम ट्रेनर राकेश की पिटाई करते हुए देख लेती है, जिससे दुर्भाग्यवश उसकी मृत्यु हो जाती है। इन सब ट्विस्ट और टर्न के बीच देव और विधि किस तरह एक दूसरे की मदद करते हुए इन झंझटों से बाहर निकलते हैं, यह :न उम्र की सीमा हो” के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा। 

देव और विधि की कहानी 

यह सीरियल देव और विधि की लव स्टोरी के बारे में है, जिनके बीच न सिर्फ उम्र का लंबा फासला है बल्कि रुतबे और पैसे का भी फर्क है। बावजूद इसके देव और विधि की शादी होती है। लेकिन इस शादी और इनके रिश्ते में अड़चनें डालने के लिए अम्बा मेहता हाजिर है, जो देव से प्यार करती है और उसे हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। हालांकि, हाल के एपिसोड में यह दिखाया गया है कि हर मुश्किलों को पार करके देव और विधि करीब आते हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...